Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंकिता भंडारी हत्याकांड : विनोद आर्य भाजपा से निष्कासित, रिसोर्ट पर बुलडोजर चला

अंकिता भंडारी का शव को एम्स में देखने पहुंची यम्केश्वर विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी में गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ की. अंकिता हत्याकांड के आरोपी के पिता विनोद आर्य को भारतीय जनता पार्टी ने किया तत्काल निष्कासित. देर रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया सख्त एक्शन. पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन ने देर रात्रि रिसोर्ट पर चलाया बुलडोजर.

विनोद आर्य भाजपा से निष्कासित, रिसोर्ट पर बुलडोजर चला
विनोद आर्य भाजपा से निष्कासित, रिसोर्ट पर बुलडोजर चला

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में देर रात्रि यमकेश्वर विधायिका रेनू बिष्ट पहुंची. विधायिका रेनू बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सारे मामले के बारे में अवगत कराया. यमकेश्वर विधायिका रेनू बिष्ट के सामने गांव वालों ने अपना आक्रोश जताते हुए बताया कि यह अवैध तरीके से रिसोर्ट चलाया जा रहा है. इसलिए इसको ध्वस्त किया जाए. लोगों का आक्रोश देखते हुए देर रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कठोर निर्णय लेते हुए पौड़ी जिला प्रशासन को आदेश दिया और देर रात्रि जिला पुलिस प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम गंगापुर पहुंची और बुलडोजर चलाकर रिसोर्ट को ध्वस्त कर दिया. आज कई सामाजिक संगठन द्वारा घोषणा की गई है कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा देने के लिए सड़कों पर उतरेंगे और जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं सुरक्षा के पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.

अंकिता भंडारी का शव पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स लाया गया जहां पर यम्केश्वर विधायक रेनू बिष्ट मौके पर अंकिता भंडारी के शव को देखने पहुंची तो क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ठ से गुस्साए लोगों ने उनका विरोध कर उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ भी कर दी. रिसोर्ट के पीछे आंवला कैंडी फैक्ट्री के गोदाम को भी ग्रामीणों ने आग लगा दी है.

जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरूवान का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट ने अंकिता भंडारी के साक्ष्य मिटाने के लिए रिसोर्ट के कमरे को तुड़वाया है. राज्य आयोग महिला कुसुम कंडवाल,  जिला पंचायत सदस्य आरती गोड़ व यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट को गुस्साए लोगों ने विरोध करके मौके से भगा दिया है. ऋषिकेश एम्स में लक्ष्मण झूला मुनि की रेती देहरादून तीनों जगह की पुलिस पुलिस बल भारी संख्या में तैनात है.


Published: 24-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल