Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में : वृक्षारोपण का आयोजन

वृक्षारोपण एक यादगार पल होना चाहिए हमारे बीच किसी का भी यदि जन्मदिन, स्मृति दिवस हो तो हम उस दिन वृक्षों को अवश्य लगाएं तथा पुराने वक्त लगाए वृक्षों को संरक्षित करें क्योंकि वृक्ष हमारे पर्यावरण मित्र हैं. उनके बिना जीवन संभव नहीं है.

वृक्षारोपण का आयोजन
वृक्षारोपण का आयोजन

राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून के प्रांगण में आज विश्वविख्यात लोकनायक यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव पर वीरभद्र भाजपा मंडल की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम चला गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के स्वयंसेवकों ने भी प्रतिभाग किया. वृक्षारोपण के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए तथा पूर्व में रोपित किए गए वृक्षों के संरक्षण संवर्धन हेतु उन की निराई गुड़ाई की गई.

स्वयंसेवी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए नगर निगम ऋषिकेश की स्थानीय पार्षद श्रीमती सुंदरी कंडवाल ने कहा कि वृक्षारोपण एक यादगार पल होना चाहिए हमारे बीच किसी का भी यदि जन्मदिन, स्मृति दिवस हो तो हम उस दिन वृक्षों को अवश्य लगाएं तथा पुराने वक्त लगाए वृक्षों को संरक्षित करें क्योंकि वृक्ष हमारे पर्यावरण मित्र हैं. उनके बिना जीवन संभव नहीं है.

कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण संवर्धन किया जाना अत्यंत आवश्यक है. जब प्रकृति हमसे रूठ जाती है तो हमें अनेकों आपदाएं महामारी त्रासदी देखनी पड़ती है हाल में ही आए करोना महामारी में हमने देखा कि जीवन के लिए हमको कृत्रिम ऑक्सीजन खरीदनी पड़ी उसके लिए कितनी मारामारी पुरे देश सही नहीं अपितु विश्व में देखी गई और वृक्ष हमें निशुल्क जीवनदायिनी ऑक्सीजन निशुल्क प्रदान करते हैं. हमें वृक्षों को अधिक से अधिक लगाना तथा उनका संरक्षण करना चाहिए.

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, मनोज कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी अरविंद चौधरी , माया घाले, गीता मित्तल, अविनाश, वायुराज, प्रताप राणा, जगदम्बा प्रसाद, मोतीलाल , आर.एल. कंडवाल, पुनिता, निर्मला उनियाल, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, हेमंत कुमार, खुशी, भूमिका आदि उपस्थित रहे.


Published: 21-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल