Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति : एक दिवसीय सांकेतिक धरना

उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति शाखा ऋषिकेश के तत्वाधान में आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया तथा बीस सूत्रीय मांग पत्र उपजिला अधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया.

एक दिवसीय सांकेतिक धरना
एक दिवसीय सांकेतिक धरना

उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति शाखा ऋषिकेश के तत्वाधान में आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया तथा बीस सूत्रीय मांग पत्र उपजिला अधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया.

कर्मचारियों के डाउन ग्रेड पे का विरोध किया जाएगा, पदोन्नति में 10,16,26 वर्ष की मांग की, गोल्डन कार्ड की सुविधा का लाभ मिले अन्यथा कटौती बंद की जाए, स्टाफिंग पैटर्न लागू किया जाए, वाहन चालक को ग्रेड पे 2400/- इग्नोर करते हुए 4800/- तक अनुमन्य किया जाए, पदोन्नति में शिथिलीकरण लागू किया जाए, पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, राजकीय कर्मचारियों की भांति निगमों, निकायों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के कार्मिको पर भी लागू किया जाए. वर्तमान में गठित वेतन विसंगति समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट कर्मचारी विरोधी है उसका विरोध किया गया.

धरना स्थल से संयोजक मंडल द्वारा मुख्य संयोजक आर. एस. पंवार के नेतृत्व में एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी ऋषिकेश में माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया. इस अवसर पर मुख्य संयोजक आर.एस. पंवार, संयोजक मंडल में मनोज कुमार गुप्ता, रविंद्र पाल, आशीष बिष्ट, देवेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष पूनम रावत सहित उत्तराखण्ड राज्य के सभी विभागों के तेजपाल सिंह, बसंत सिंह असवाल, छबील दास सैनी, पूनम रावत, राजेंद्र सिंह बिष्ट, वासुदेव कुमार, अमित पुरोहित, विजय पाल सिंह प्रवक्ता, मोहन सिंह, जगदीप सिंह रावत, राहुल सैनी, अंकित राणा आदि उपस्थित रहे.


Published: 20-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल