Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद को पूजना सिखाया : अनिता ममगाई

ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल कराकर साबित कर दिया है कि उनमें नेतृत्व की अद्भुत क्षमता है. आज पूरी दुनिया में उनके ग्रैंड वैलकम के साथ उनके विजन को आत्मसात करने की होड़ मची हुई है.

अनिता ममगाई
अनिता ममगाई

ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल कराकर साबित कर दिया है कि उनमें नेतृत्व की अद्भुत क्षमता है. आज पूरी दुनिया में उनके ग्रैंड वैलकम के साथ उनके विजन को आत्मसात करने की होड़ मची हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रुप में मनाये जाने के मौके पर महापौर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सर्वमान्य नेता के तौर पर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है. बच्चों, महिलाओं, युवाओं ओर बुजुर्गों पर उनका जिस कदर प्रभाव है उसके पीछे उनकी आदर्शवादी सोच और राष्ट्र के प्रति पूर्ण सर्मपण बड़ी वजह रहा है. महापौर ने कहा कि वह ऐसे ही राजनीति के जादूगर नहीं कहे जाते. वर्ष 2014 में उन्होंने जीत की ऐसी रणनीति बनाई कि बड़े-बड़े राजनीतिक पंडित देखते रह गए. उस दौरान 30 वर्षों  और 7 आम चुनावों के बाद 2014 में पहली बार किसी पार्टी को अपने बलबूते पर बहुमत मिला था. भाजपा को दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में स्थापित कराने में भी उनकी अद्वितीय भूमिका रही है.

देश में हिंदुत्व की अलख जगाने वाले पी एम मोदी द्वारा संसद भवन में प्रवेश का नजारा आज भी देशवासी भूले नही हैं जब उन्होंने धरती मां का आर्शीवाद लेकर संसद भवन में प्रवेश किया. इससे पहले संसद को प्रजातंत्र का मंदिर सिर्फ कहा ही जाता था, उसे कोई पूजता नहीं था. यह प्रजातंत्र का चमत्कार ही था कि जो व्यक्ति बचपन में चाय बेचता था, जो गरीब घर में पैदा हुआ था, जिसके खानदान में पहले कोई राजनीति में नहीं रहा था, वह देश का सबसे प्रभावशाली प्रधानमंत्री बना और देश को नई ऊंचाइयों की ओर ले गया.


Published: 19-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल