Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर डीएम को भेजा ज्ञापन : मंत्री ने DRM को दिए निर्देश

ऋषिकेश पुराने रेलवे स्टेशन के पास बनी सड़क से काफी परेशान होकर ऋषिकेश के कांग्रेसी पार्षदो, वकीलों व स्थानीय नागरिकों ने बंद सड़क को खुलवाने के लिए व नए मार्ग की मरम्मत के लिए शुक्रवार को तहसीलदार ऋषिकेश के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है.

मंत्री ने DRM को दिए निर्देश
मंत्री ने DRM को दिए निर्देश

ऋषिकेश पुराने रेलवे स्टेशन के पास बनी सड़क से काफी परेशान होकर ऋषिकेश के कांग्रेसी पार्षदो, वकीलों व स्थानीय नागरिकों ने बंद सड़क को खुलवाने के लिए व नए मार्ग की मरम्मत के लिए शुक्रवार को तहसीलदार ऋषिकेश के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है. सड़क की बदहाल स्थिति के कारण शहर में कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती है इनमें आने जाने से स्थानीय नागरिकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इसी मामले में सरकार में शहरी विकास मंत्री स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी सड़क के दुरुस्तीकरण को लेकर मुरादाबाद डीआरएम से फोन से वार्ता करते हुए सख्त निर्देश भी दिए हैं. कांग्रेस पार्षद राकेश सिंह ने कहा कि इस मार्ग से प्रतिदिन होकर गुजरने वाले यात्रियों, एम्स जाने वाली एंबुलेंस, मरीजों, स्थानीय शहरवासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आलम यह है कि दोपहिया वाहन वाले तो रोज चोटिल हो जाते हैं. इसके बावजूद भी सरकार व प्रशासन ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है.

वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवान ने जानकारी देते हुए बताया कि जनप्रतिनिधियों को सिर्फ अपने चुनाव की चिंता है लेकिन जनता की समस्याओं पर उनका ध्यान बिल्कुल भी नहीं जाता है. इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा, दीपक जाटव, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद अजीत सिंह, पार्षद चेतन चौहान, एडवोकेट अतुल यादव, अभिनव मलिक, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद भगवान सिंह पवार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.


Published: 16-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल