Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बारिश के चलते खस्ताहाल : सड़कों की मरम्मत के लिए निगम का अभियान

महापौर के अनुसार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम प्राथमिकता पर किए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

सड़कों की मरम्मत के लिए निगम का अभियान
सड़कों की मरम्मत के लिए निगम का अभियान

ऋषिकेश में बारिश से खस्ताहाल हुए वार्ड संख्या - 01 के विश्वकर्मा चौक का महापौर ने निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से सड़क के पैचवर्क के लिए ढाई लाख रूपये की घोषणा की. शहर की जर्जर सड़कों को सुधारने के लिए निगम प्रशासन द्वारा तेजी के साथ मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है.

इस दौरान महापौर ने क्षेत्रवासियों की जनसमस्याओं को भी सुना और मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण कराया. महापौर ने बताया इस बार हुई भारी बारिश के कारण शहर की भीतरी सड़कों की हालत खस्ता हो गई. इन सड़कों की हालत सुधारने को लेकर नगर निगम द्वारा पैचवर्क कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. शहर के के तमाम क्षेत्रों में मरम्मत का कार्य होना है. एक जोन का कार्य पूरा होने पर ही दूसरे जोन में कार्य कराने की योजना है ताकि एक हिस्से का कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो सके. चारों दिशाओं में एक साथ कार्य शुरू कर देने से कार्य आधा-अधूरा रह जाता है. महापौर के अनुसार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम प्राथमिकता पर किए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.


Published: 15-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल