Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हिंदी दिवस के अवसर पर : नशे से दूर रहने की शपथ

हिंदी दिवस के अवसर पर देहरादून जनपद में चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी धौंडियाल के दिशा निर्देशों पर रायवाला पुलिस ने गायत्री विद्यापीठ हरिपुर कला व सत्यमित्रानंद गिरी इंटर कॉलेज में सभी को नशे से दूर रहने के लिये गोष्ठी कर शपथ दिलाई

नशे से दूर रहने की शपथ
नशे से दूर रहने की शपथ

बुधवार को हिंदी दिवस के अवसर पर देहरादून जनपद में चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी धौंडियाल के दिशा निर्देशों पर रायवाला पुलिस ने गायत्री विद्यापीठ हरिपुर कला व सत्यमित्रानंद गिरी इंटर कॉलेज में सभी को नशे से दूर रहने के लिये गोष्ठी कर शपथ दिलाई व लोगो सहित छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया. इस दौरान लगभग 400 से 500 छात्र छात्राओं, समस्त स्टाफ व कर्मचारी गणों को जागरूक किया गया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी धौंडियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जो नशा आज बाजारों में बिक रहा है वह विदेशों से हमारे देश मे भेजा जा रहा है. हमारे युवाओं को उसका आदी बनाया जा रहा है जिससे हमारे देश की सामाजिक व आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. इसलिये उन्होंने नशा मुक्त अभियान में सभी से पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की.

थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद पुजारी ने बताया कि नशा मुक्त अभियान को लेकर रायवाला पुलिस द्वारा अनेको रैलियों, गोष्ठियों के माध्यम से क्षेत्र में नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.


Published: 14-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल