Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश नगर निगम : डेंगू पर वार के लिए तैयार की योजना

ऋषिकेश नगर निगम की तरफ से चलाए जा रहे डेंगू विरोधी महाअभियान के तहत महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में विभिन्न क्षेत्रों में निगम के सफाई अमले ने फोगिंग के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया.

डेंगू पर वार के लिए तैयार की योजना
डेंगू पर वार के लिए तैयार की योजना

ऋषिकेश नगर निगम की तरफ से चलाए जा रहे डेंगू विरोधी महाअभियान के तहत महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में विभिन्न क्षेत्रों में निगम के सफाई अमले ने फोगिंग के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया.

आपको बता दे कि मंगलवार को डेंगू पर वार के लिए वार्ड संख्या 07, 08, 09 में जोरदार तरीके से जनजागरण रैली के साथ अभियान चलाया।केवलानंद चौक से शुरू हुए अभियान की कमान स्वंय संभालते हुए महापौर द्वारा क्षेत्रवासियों से अभियान में जुड़ने की अपील भी की गई. महापौर ने बताया कि डेंगू पर वार  के लिए निगम प्रशासन कमर कस चुका है. लोगों से भी अपने व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय रोज  निकालकर अपने घर और आसपास इकट्ठे साफ पानी की जांच करने और इकट्ठा साफ पानी को बदलकर या उसमें पेट्रोल या तेल डाल कर डेंगू के खिलाफ हमला बोलने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि बारिश का दौर थमने के बाद अगला एक महीना डेंगू के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण है. शहरवासियों को डेंगू से बचाने के लिए  चलाए जा रहे इस अभियान का पालन करने की अपील करते हुए महापौर ने कहा कि तीर्थ नगरी को डेंगू से बचाने के लिए हर परिवार को अपने घर और आसपास में चेकिंग करनी है कि कहीं साफ पानी इकट्ठा तो नहीं, अगर है, तो उसे उड़ेल दें, बदल दें या उसमें थोड़ा तेल डाल दें.

इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, पार्षद मनीष बनवाल, विजय लक्ष्मी शर्मा, ​सफाई निरिक्षक अभिषेक मल्होत्रा, डॉ निर्मल विश्वास, उत्तम यादव, श्यामल दास, दिनेश कश्यप, अभिजीत विश्वास, भगवती देवी, अभिषेक शाह, जय गोपाल, राम प्रसाद, दीपक प्रजापति, अब्बल सिंह, भूषण घोष, अमरजीत यादव, रमेश शाहनी, दीपक पांडे आदि शामिल रहे.


Published: 13-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल