Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लक्ष्मण झूला क्षेत्र : शराबियों का उत्पात

लक्ष्मण झूला क्षेत्र में शराब पीकर गाड़ी चालक सहित दो लोगों का पुलिस एक्ट में चालान सड़क किनारे स्कूटी चालक से हुई मारपीट, लक्ष्मण झूला क्षेत्र में रोजाना मारपीट की बढ़ रही है घटनाएं.

शराबियों का उत्पात
शराबियों का उत्पात

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में इन दिनों मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. देर शाम हरियाणा नंबर की एक गाड़ी हॉर्न बजाती हुई लक्ष्मण झूला थाने के समीप पहुंची. सड़क किनारे खड़े स्कूटी चालक को गाड़ी चालक ने स्कूटी हटाने को कहा. दोनों के बीच बहस होने लगी और फिर मारपीट शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची चीता पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई गाड़ी चालक और इसमें सवार लोगों का मेडिकल कराया गया तो चालक द्वारा शराब पी कर गाड़ी चलाने की पुष्टि हुई जिस पर चालक का लाइसेंस रद्द करने हेतु आरटीओ ऑफिस भेज दिया गया. वहीं गाड़ी को सीज कर दिया गया है और गाड़ी चालक और अन्य व्यक्तियों का आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया.

अक्सर लक्ष्मण झूला क्षेत्र में छोटी-छोटी बातों को लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. उसका एक मुख्य कारण यह भी माना जा रहा है कि लक्ष्मण झूला से लेकर राम झूला तक जो सड़क है वह काफी छोटी है. उस पर एक साथ दो गाड़ी ही निकल सकती हैं. सड़क किनारे यदि कोई गाड़ी खड़ी होती है तो अक्सर सड़क पर जाम लग जाता है जिस कारण लोग आपा खो बैठते हैं और मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. सड़क बनाने का प्रस्ताव पास हो चुका था. पैसा भी आ गया था लेकिन राजनीति के चलते सड़क का निर्माण नहीं हो पाया और पैसा वापस चला गया. आज भी लोग तंग हाल सड़क पर चलने के लिए मजबूर हैं.


Published: 13-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल