Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आपसी झगड़े निपटाने में ही पूरा हो गया अमित शाह का दौरा : गोविंद सिंह डोटासरा

डोटासरा ने शनिवार रात अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा में जबरदस्त फ़ूट है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच 36 का आंकड़ा है.

 गोविंद सिंह डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा केवल भाजपा के प्रदेश नेताओं के आपसी झगड़े निपटाने में ही बीत गया. डोटासरा ने शनिवार रात अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा में जबरदस्त फ़ूट है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच 36 का आंकड़ा है.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री की एक दिवसीय जोधपुर यात्रा के दौरान जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहीं पर वसुंधरा राजे के पोस्टर नहीं लगने दिए तो कहीं पर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के पोस्टर नहीं लगने दिए. मोडासा ने कहा कि ऐसे में साफ है कि भाजपा में खींचतान चल रही है और इसी खींचतान को दूर करने ही अमित शाह प्रदेश दौरे पर आए थे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब प्रदेश दौरे पर आए तो सभी को उम्मीद थी कि अमित शाह ईस्टर्न कैनाल परियोजना को लेकर कोई घोषणा करेंगे क्योंकि राजस्थान की जनता ने 25 सांसद चुनकर भाजपा को दिए हैं और उसी के दम पर केंद्र में भाजपा की दोबारा सरकार बनी है. लेकिन अमित शाह और उनकी करीबी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ईस्टर्न कैनाल परियोजना पर एक शब्द नहीं बोला.


Published: 12-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल