Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

करोड़ों का ड्रग जब्त : महिला सहित 7 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने 720 ग्राम MDMA ड्रग के साथ 7 हथियारबंद तस्कर गिरफ्तार किये है जिनमें एक महिला भी शामिल है. एम डी एम ए ड्रग हाई प्रोफ़ाइल पार्टियों, रेव पार्टियों में खासी चलन में रहती है. मुंबई और गोवा जैसे शहरों में इसकी डिमांड ज्यादा रहती है.

महिला सहित 7 तस्कर गिरफ्तार
महिला सहित 7 तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए MDMA ड्रग की एक बड़ी मात्रा को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने 720 ग्राम MDMA ड्रग के साथ 7 हथियारबंद तस्कर गिरफ्तार किये है जिनमें एक महिला भी शामिल है. एम डी एम ए ड्रग हाई प्रोफ़ाइल पार्टियों, रेव पार्टियों में खासी चलन में रहती है. मुंबई और गोवा जैसे शहरों में इसकी डिमांड ज्यादा रहती है.

ग्वालियर में पहली बार MDMA ड्रग मिलने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है और वो आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पकड़ी गई MDMA ड्रग की कीमत 72 लाख रुपये बताई जा रही है. वरिष्ठ अधीक्षक अमित सांघी ने बताया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ बेचने लिए मुरार थाना क्षेत्र में लाल टिपारा गौशाला रोड पर मोटर सायकिल लिये खड़े हैं. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डण्डोतिया को क्राइम ब्रांच और मुरार थाना पुलिस की टीम संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही के लिए भेजा. पुलिस जब मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो वहां कुछ संदिग्ध लोग मोटर सायकिल लिये खड़े दिखे. पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख मौके पर खड़े संदिग्धों ने अपने-अपने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जवानों द्वारा भाग रहे 07 संदिग्धों को धरदबोचा, पकड़े गये संदिग्धों में 06 पुरुष व 01 महिला शामिल है.

पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर संदिग्ध एक महिला व चार पुरुषों ने स्वयं को जिला दतिया का निवासी होना बताया एवं एक संदिग्ध ने स्वयं को गोरमी जिला भिण्ड तथा दूसरे संदिग्ध ने स्वयं को रमटापुरा ग्वालियर का निवासी होना बताया. पकड़े गये संदिग्धों की तलाशी लेने पर संदिग्ध महिला के पास मौजूद पर्स से एक सफेद रंग की थैली में मादक पदार्थ मिला, पूछने पर उसने ''एमडीएमए'' नशे का पदार्थ होना बताया. दूसरे संदिग्ध के पास से प्लास्टिक की थैली में मादक पदार्थ व मोटर सायकिल मिली. तीसरे संदिग्ध के पास से एक बिना नम्बर की मोटर सायकिल व मादक पदार्थ मिला. चौथे संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसकी कमर में 315 बोर एक एक देशी कट्टा खुरसा मिला एवं पेंट की तलाशी लेने पर उसकी जेब से 315 बोर के 06 जिंदा राउण्ड व मादक पदार्थ मिला. पांचवे संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर का एक देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड व मादक पदार्थ मिला. छठवे व सातवे दोनों संदिग्धों की जेबों से पृथक-पृथक प्लास्टिक की थैलियों में अवैध मादक पदार्थ मिले.

तस्करों से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह पहाड़ी चुंगी, चिरगांव जिला झांसी(उ.प्र.) निवासी ड्रग माफिया से उक्त मादक पदार्थ बिक्री हेतु लेकर आते थे. पकड़े गये तस्करों के खिलाफ थाना मुरार में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए ड्रग्स तस्करों की पहचान सोनम राजपूत पत्नी सतेन्द्र राजपूत निवासी भांडेर रोड जिला दतिया, सुरेन्द्र दांगी निवासी उन्नाव रोड जिला दतिया, मोहित तिवारी उन्नाव रोड जिला दतिया, ह्रदेश कुशवाह निवासी जिला दतिया, ओमप्रकाश बाथम निवासी रमटापुरा ग्वालियर, राहुल परिहार निवासी गाेरमी जिला भिंड, मुकेश दांगी जिला दतिया के रूप में हुई है जबकि इनका एक साथ मनीष मिश्रा पुत्र बृजकिशोर मिश्रा चिरगांव चुंगी झांसी उत्तर प्रदेश अभी नहीं पकड़ा गया है.


Published: 07-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल