Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

तीर्थनगरी के कूड़ा निस्तारण को वित्त मंत्री ने अवमुक्त की : 232.488 रुपये की प्रथम किस्त

ऋषिकेश के कूड़ा निस्तारण के लिए वित्त, शहरी विकास मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने दो करोड़ 32 लाख 48 हजार 800 रुपये की पहली किस्त व्यय करने के लिए अवमुक्त की है, जिस पर तीर्थनगरी पहुंचने पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी का भव्य स्वागत और आभार किया गया.

232.488 रुपये की प्रथम किस्त
232.488 रुपये की प्रथम किस्त

ऋषिकेश के कूड़ा निस्तारण के लिए वित्त, शहरी विकास मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने दो करोड़ 32 लाख 48 हजार 800 रुपये की पहली किस्त व्यय करने के लिए अवमुक्त की है, जिस पर तीर्थनगरी पहुंचने पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी का भव्य स्वागत और आभार किया गया. इस मौके पर एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी गई. इस मौके डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया.

पूर्व में नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत खाली भूखंड से कूड़ा निस्तारण के लिए छह करोड़ 45 लाख रुपये की कुल स्वीकृति की जिसमें प्रथम किस्त के रूप में दो करोड़ 32 लाख 48 हजार 800 रुपये आज व्यय किये जाने हेतु अवमुक्त किए गए.

मंगलवार को कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ऋषिकेश पहुंचे. यहां रेलवे रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश में खाली भूखंड पर पड़े कूड़े के निस्तारण के लिए उनकी ओर से सदैव प्रयास किया गया. इसी संदर्भ में छह करोड़ 45 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है और इसमें प्रथम किस्त के रूप में आज 02 करोड़ 32 लाख 48 हजार 800 रुपये व्यय करने के लिए अवमुक्त किए हैं.

डा. अग्रवाल जी ने कहा कि मंत्री बनने के बाद ऋषिकेश के सौंदर्यीकरण को दोगुनी गति के साथ कार्य किया जा रहा है. बताया कि कूड़ा निस्तारण और पार्किंग उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. डा. अग्रवाल जी ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के साथ ही पार्किंग का कार्य प्रगति पर है. डा. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश सहित मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम का कायाकल्प होने जा रहा है. बताया कि 1600 करोड़ रुपये की धनराशि से न सिर्फ पर्यटकों, तीर्थयात्रियों बल्कि स्थानीय नागरिकों, व्यापारिक वर्ग को भी लाभ मिलेगा. डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनके प्रयासों से संजय झील आज अपने अस्तित्व में आ सकी है.

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा दिनेश सती, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता संजय शास्त्री ने कहा कि विपक्ष और कुछ पार्टी के धोखेबाज लोगों ने प्रपंच कर धरना प्रदर्शन किया और सरकार सहित लोकप्रिय विधायक को बदनाम करने की साचिश रची. मंत्री व विधायक डा. अग्रवाल ने कभी धन की कमी नहीं आने दी. इसी के चलते जनता ने उन्हें चौथी बार अपना विधायक चुना है.

वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम और विकास तेवतिया ने कहा कि लगातार जनता के बीच कुछ तथाकथित और विपक्ष के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं. वर्षाकाल के दौरान तीन माह तक मशीन कूड़ा निस्तारण का कार्य नहीं कर पाती है. ऐसे में विरोधियों द्वारा धरने पर बैठकर धन अभाव की बात कहकर दुष्प्रचार किया गया, जो कि गलत है. यह उनकी आदत में शुमार है. उन्होंने समस्त पार्षदों की ओर से मंत्री डा. अग्रवाल जी का स्वागत किया, जबकि पार्टी संगठन की ओर से मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने मंत्री अग्रवाल का भव्य स्वागत और आभार जताया. इस मौके पर मिष्ठान खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी गई.


Published: 06-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल