Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

केन्द्र सरकार व आरएसएस का शीर्ष नेतृत्व : स्वार्थी मंत्री, प्रचारकों को बर्खास्त करे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में छिद्दरवाला कांग्रेस कमेटी द्वारा आरएसएस के प्रदेश प्रचारक युद्धवीर, भगवती व तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का संयुक्त पुतला फूंका गया.

स्वार्थी मंत्री, प्रचारकों को बर्खास्त करे
स्वार्थी मंत्री, प्रचारकों को बर्खास्त करे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में छिद्दरवाला कांग्रेस कमेटी द्वारा आरएसएस के प्रदेश प्रचारक युद्धवीर, भगवती व तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का संयुक्त पुतला फूंका गया और उत्तराखण्ड के युवाओं के धोखा देने का आरोप लगाते हुऐ केन्द्र सरकार व केन्द्रीय आरएसएस के नेताओं से माँग की कि अवैध नियुक्तियों के भ्रष्टाचार में संलिप्त मंत्री व प्रचारकों को पदमुक्त कर इनके ख़िलाफ़ जाँच कर कार्यवाही करें.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज पूरे देश में उत्तराखण्ड को अवैध भर्ती घोटालों और इसमें संलिप्त घोटालेबाज़ों ने शर्मसार किया है जिस स्वयं सेवक संघ पर कई लोग विश्वास कर उससे जुड़कर कार्य कर रहे थे. वही संघ के प्रदेश स्तरीय प्रचारकों ने अपने दूसरे प्रदेश के रिस्तेदारों को उत्तराखण्ड में नौकरी लगवाने का कार्य किया और आज जब तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से सवाल किये जाते हैं तो उनके समर्थक भी संघ के प्रदेश स्तरीय नेताओं पर ठीकरा फोड़ते नज़र आते हैं कि प्रेमचन्द अग्रवाल ने संघ के दवाब में आकर ये अवैध नियुक्तियाँ की गई.

ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल ने कहा कि इस नियुक्ति में बड़ी रक़म ली गई है. हम सरकार, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी व राज्यपाल से माँग करते हैं कि इसकी सीबीआई जांच हो और प्रेमचन्द अग्रवाल व उनके परिवार के सदस्यों की सम्पत्ति की जाँच हो ताकि स्पष्ट हो कि इन नियुक्तियों में पैसे का खेल हुआ या नहीं.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि हम वर्तमान सरकार से यह माँग करते हैं वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को बर्खास्त कर मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और जिस तरह प्रदेश सरकार में बैकडोर से विधानसभा में नियुक्तियां की गई हैं उसे जल्द से निरस्त की जाए और प्रदेश के युवाओं को नौकरी दी जाएं.


Published: 03-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल