Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गोमुख संकल्प कलश यात्रा : त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से रवाना

कलश यात्रा पॉलिथीन से परे, धरती को सहेज, पॉलिथीन मुक्त करेंगे, थेला साथ रखेंगे, पूरे भारत को पॉलिथीन मुक्त सौंदर्य युक्त एवं उत्तराखंड के लिए पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का एक संदेश लेकर रवाना हुई.

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से रवाना
त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से रवाना

पांच दिवसीय गोमुख संकल्प कलश यात्रा त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से शुरू होकर गोमुख के लिए रवाना पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर संकल्प यात्रा गोमुख पहुंचेगी. गोमुख से गंगाजल भरकर दिल्ली संसद भवन में मौजूद सभी सांसदों मंत्रियों और राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को गंगाजल की भेंट देकर पर्यावरण संरक्षण का देंगे संदेश.

पांच दिवसीय गौमुख संकल्प कलश यात्रा त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से शुरू गोमुख के लिए रवाना हुई, यह कलश यात्रा पॉलिथीन से परे, धरती को सहेज, पॉलिथीन मुक्त करेंगे, थेला साथ रखेंगे, पूरे भारत को पॉलिथीन मुक्त सौंदर्य युक्त एवं उत्तराखंड के लिए पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का एक संदेश लेकर रवाना हुई. इस कलश यात्रा के तहत सभी लोगों को ऋषिकेश और पूरे देश को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश देना ही मुख्य उद्देश्य है.

गोमुख कलश संकल्प यात्रा लेकर महंत श्री रवि प्रपन्नाचार्य तुलसी मानस मंदिर ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से गोमुख धाम के लिए रवाना हुए. ऋषिकेश से शुरू होकर यह यात्रा 15 धार्मिक स्थलों पर माथा टेकते हुए गोमुख धाम पहुंचेगी. जहां गोमुख से गंगाजल लेकर महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज संसद भवन पहुंचेंगे और संसद भवन में मौजूद सभी सांसदों, मंत्रियों और सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को गोमुख का गंगाजल देकर पर्यावरण मुक्त भारत का संदेश दिया जाएगा. सभी साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज कलश यात्रा लेकर गोमुख धाम की तरफ रवाना हुए जहां तीर्थ नगरी ऋषिकेश के समस्त नागरिकों ने फूलों से स्वागत किया.


Published: 03-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल