Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

युवा कांग्रेस चुनाव : जोनल अधिकारी ऋषिकेश पहुंचे

युवा कांग्रेस की चुनाव की प्रक्रिया कल दिनांक 1/9/2022 से शुरू हो चुकी हैं. सदस्यता व नामांकन के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 से 35 वर्ष रखी हैं.

जोनल अधिकारी ऋषिकेश पहुंचे
जोनल अधिकारी ऋषिकेश पहुंचे

जोनल चुनाव अधिकारी ने ऋषिकेश पहुंचकर युवा कांग्रेस की बैठक कर चुनाव सम्बंधित जानकारी दी. जोनल चुनाव अधिकारी मुकुल गुप्ता ने कहा कि युवा कांग्रेस की चुनाव की प्रक्रिया कल दिनांक 1/9/2022 से शुरू हो चुकी हैं. सदस्यता व नामांकन के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 से 35 वर्ष रखी हैं.

चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए सभी उम्मीदवारों को नामांकन 2 सितंबर से 8 सितंबर तक दाखिल करना अनिवार्य है. सक्रिय सदस्यता आवेदन के लिए प्रति व्यक्ति 50 रूपये शुल्क देना होगा. नामांकन आपत्तियां 9 सितंबर तक ली जाएगी. जितनी भी सदस्यता नामांकन की जाएगी वह केवल ऑनलाइन ही रहेगी. अन्यथा किसी भी उम्मीदवार को कोई शिकायत दर्ज करानी है तो वो केवल विद With IYC एप के माध्यम से करवा सकते हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि माननीय राहुल गांधी जी ने युवा साथियों के लिए एक खुला मंच तैयार किया है जिसमे किसी भी प्रकार का भेद भाव नही किया गया हैं. जितने भी युवा साथी इस चुनाव प्रक्रिया में सदस्यता लेंगे उन सभी से आग्रह करना चाहता हूँ कि वह सभी राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

इस दौरान बैठक में युका महानगर अध्यक्ष जितेंद्र पाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, अभिनव मलिक, एनएसयूआई अध्यक्ष शिवा सिंह, यश अरोरा, इमरान सैफी, बुरहान अली, सौरभ वर्मा, नीरज चौहान, हिमांशु जाटव, कार्तिक, आशीष कटारिया, हीमांशु कश्यप, अभिषेक, मुकुल आदि मौजूद रहे.


Published: 02-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल