Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय : प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी, तालाबंदी

छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज के निर्माण हेतु ₹5000000 की धनराशि स्वीकृत की गई थी लेकिन उसका इस्तेमाल अभी तक नहीं किया गया है. वह पैसा कहां गया किसी को नहीं पता, विश्वविद्यालय में सीटों को नहीं बढ़ाया जा रहा है जिस कारण छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कत परेशानी हो रही है.

प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी, तालाबंदी
प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी, तालाबंदी

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड ऋषिकेश में आज छात्र छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में तालाबंदी की. सभी ऑफिस और मेन गेट पर ताला लगाकर छात्र-छात्राएं बैठ गए, प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, छात्र-छात्राओं की मांग है कि नए प्राचार्य महोदय 3 जगह का प्रभार संभाल रहे हैं. जब छात्र-छात्राएं उनसे मिलना चाहे, तो प्राचार्य विश्वविद्यालय में मौजूद नहीं रहते हैं.

वहीं छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज के निर्माण हेतु ₹5000000 की धनराशि स्वीकृत की गई थी लेकिन उसका इस्तेमाल अभी तक नहीं किया गया है. वह पैसा कहां गया किसी को नहीं पता, विश्वविद्यालय में सीटों को नहीं बढ़ाया जा रहा है जिस कारण छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कत परेशानी हो रही है. स्थानीय छात्र छात्रा दूसरे शहरों में जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर हैं.

इस बाबत विश्वविद्यालय के प्राचार्य महोदय से बातचीत करनी चाहते हैं. तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और मिलने से इंकार कर लेते हैं. इसी को लेकर आज सभी छात्र छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में तालाबंदी की गई है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक हम लोग तालाबंदी जारी रखेंगे.


Published: 31-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल