Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाया गया : गणेश चतुर्थी का पर्व

इस बार प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी की भगवान गणेश की मूर्तियां मुख्य आकर्षण बनी हुई है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इन मूर्तियों की खासियत यह है कि यह पानी में आसानी से घुल जाती है और जिस से कोई नुकसान नहीं होता है.

गणेश चतुर्थी का पर्व
गणेश चतुर्थी का पर्व

पूरे देश में आज गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम से मनाई गयी. ऋषिकेश के बाजार भगवान गणेश की आकर्षक रंग बिरंगी मूर्तियों से सजे हुए हैं. लोग भगवान गणेश की मूर्तियां खरीद कर अपने घरों में ले जा रहे हैं. इस बार प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी की भगवान गणेश की मूर्तियां मुख्य आकर्षण बनी हुई है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इन मूर्तियों की खासियत यह है कि यह पानी में आसानी से घुल जाती है और जिस से कोई नुकसान नहीं होता है.

लोग बड़े जोश और भक्ति के साथ भगवान गणेश को अपने घर में ला रहे हैं. ताकि उनके कष्टों को भगवान गणेश हर ले, स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में समस्त क्षेत्रवासियों ने मिलकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद भगवान गणेश शोभायात्रा गली मोहल्ला से होते हुए स्वर्गाश्रम पहुंचे. स्वर्ग आश्रम कथा हॉल में भगवान गणेश को विराजमान किया गया, पूरे विधि-विधान और पूजा अर्चना के बाद सभी लोगों ने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की और गुलाल खेलकर गणपति बप्पा मोरिया गाते हुए नाचते हुए दिखाई दिए.


Published: 31-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल