Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उफनते नाले को पार करके : प्रसूता को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया

जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार करके, चौकी इंचार्ज कुमालड़ा, विनोद कुमार ने प्रसव के कारण तड़पती हुई महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया. चौकी इंचार्ज के अदम्य साहस की सभी लोग कर रहे हैं तारीफ.

प्रसूता को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया
प्रसूता को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया


ऋषिकेश ।। थाना चंबा के अंतर्गत चौकी कुमालडा के चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने जान जोखिम में डालकर उफनते नाले से एक गर्भवती महिला को सुरक्षित नाले को पार करा कर वाहन से अस्पताल पहुंचाया। महिला को काफी दर्द हो रहा था, महिला दर्द से काफी छटपटा रही थी। परिवार वाले काफी परेशान थे। प्रसव होने की संभावना के चलते जब उस महिला को अस्पताल ले जाने लगे तो गदेरे में पानी आ जाने के कारण वह फस गए , सभी लोग नाले को पार करने के लिए काफी प्रयास कर रहे थे,गदेरे को पार कर पाना काफी मुश्किल था। चौकी इंचार्ज को फोन पर सूचना मिली की, श्री दिनेश रावत ने चौकी इंचार्ज को कुमालदा विनोद कुमार को बताया की, मेरी पत्नी मोनिका रावत 8 माह की गर्भवती है और उसके पेट में अत्यधिक दर्द हो रहा है, और भी बच्चा हो सकता है । मेरी पत्नी की हालत काफी खराब है। समय से पहले बच्चा हो जाये, ऐसी संभावना है, इसीलिए हमें अस्पताल जाना है। लेकिन जंगल गदेरा में अत्यधिक पानी आने के कारण हम लोग अस्पताल नही जा सकते है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी फोर्स लेकर तत्काल जंगल गदेरे किनारे पहुंचे और जान जोखिम में डालकर , गदेरे को पार किया ,गर्भवती महिला श्रीमती मोनिका उसके पति दिनेश रावत व उसकी जेठानी बीना को रैस्क्यू कर जंगल गदेरे से पार करवाया गया और गर्भवती महिला को सुरक्षित वाहन में बिठाकर उन्हे अस्पताल भिजवाया गया। गर्भवती महिला और उसके परिवार वालों द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया ।।


Published: 30-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल