Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

किन्नर ने प्रसूता के पेट में लात मारी : किन्नर की जमकर धुनाई

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनखंडी में सोमवार की दोपहर बधाई के बदले इनाम ना देने पर एक किन्नर ने प्रसूता के पेट में लात मार दी. गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने किन्नर की जमकर धुनाई की. मामला कोतवाली पहुंचा, जहां किन्नरों की ओर से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ.

किन्नर की जमकर धुनाई
किन्नर की जमकर धुनाई

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनखंडी में सोमवार की दोपहर बधाई के बदले इनाम ना देने पर एक किन्नर ने प्रसूता के पेट में लात मार दी. गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने किन्नर की जमकर धुनाई की. मामला कोतवाली पहुंचा, जहां किन्नरों की ओर से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ. बनखंडी कुएं वाली गली ऋषिकेश निवासी विपिन सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया है. आपरेशन के बाद वह अपनी पति पत्नी और नवजात को बीते रोज घर लेकर आए थे.

सोमवार की सुबह वह अपने काम पर चले गए. दोपहर करीब 12रू00 बजे किन्नरों की टोली उनके घर पहुंची और बधाई के बदले 51 हजार रुपए मांगे. विपिन सैनी के मुताबिक चिकित्सालय में पहले ही काफी खर्च हो चुका था. इसलिए उनकी पत्नी ने इतनी बड़ी धनराशि देने में असमर्थता जताई जिस पर वहां मौजूद किन्नर विवाद करने लगे. विवाद के दौरान ही एक किन्नर ने उनकी पत्नी के पेट पर लात मार दी. पत्नी ने फोन करके उन्हें मामले की जानकारी दी, जिस पर वह घर पहुंचे.

जानकारी के अनुसार वह इनाम के तौर पर 51 सौ रुपया देने को तैयार थे. इस बीच वहां मौजूद गुस्साए लोग ने महिला के पेट में लात मारने वाले किन्नर की जमकर धुनाई कर दी और इन सभी को लेकर कोतवाली पहुंच गए. कोतवाली में किन्नरों की ओर से विपिन सैनी और महिला से माफी मांगी गई जिसके बाद मामला शांत हुआ. कोतवाली में दिवस अधिकारी उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली आए थे. मामले की लिखित शिकायत नहीं दी गई.


Published: 29-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल