Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत : युवाओं को देने होंगे अच्छे संस्कार

पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों में पूरी मानवता का कल्याण निहित है और यह सौभाग्य है कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर ही 5160 वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण ने मोहग्रस्त अुर्जन को गीता के उपदेश दिए थे. यह उपदेश आज भी पूरे विश्व में पूर्णत प्रासंगिक है.

युवाओं को देने होंगे अच्छे संस्कार
युवाओं को देने होंगे अच्छे संस्कार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को सहेजने के लिए युवाओं को अच्छे संस्कार देने होंगे. इस प्रदेश की युवा पीढ़ी को महान संतों और महात्माओं के आदर्शों, जीवन मुल्यों का अनुसरण करना होगा. इस प्रदेश की युवा पीढ़ी के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग को पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को अपने जीवन में धारण करना होगा. इस पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों में पूरी मानवता का कल्याण निहित है और यह सौभाग्य है कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर ही 5160 वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण ने मोहग्रस्त अुर्जन को गीता के उपदेश दिए थे. यह उपदेश आज भी पूरे विश्व में पूर्णत प्रासंगिक है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को श्री व्यास गौड़ीय मठ संस्थान के प्रांगण में आयोजित गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद का त्रिवर्षव्यापी 150 वें जन्मोत्सव एवं विश्व वैष्णव सम्मेलन के समापन समारोह में बोल रहे थे. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री व्यास गौड़ीय मठ की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और राधा-कृष्ण मिलन मंदिर में पूजा अर्चना करके राधा के प्रिय तमाल वृक्ष की परिक्रमा की. इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद की स्मृति में बनने वाले हॉल का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, आरएसएस के प्रांत संघचालक पवन जिंदल, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, श्री व्यास गौड़ीय मठ कुरुक्षेत्र के संचालक श्रीमद भक्ति सुंदर सन्यासी महाराज, श्रीमद भक्ति विचार विष्णु महाराज, श्रीमद भक्ति रक्षक हरिकेश महाराज, श्रीमद भक्ति बैभव आश्रम महाराज, श्रीमद भक्ति तिलक निसकिंचन महाराज, श्रीमद भक्ति गौरव गिरि महाराज, श्रीमद भक्ति सर्बस्वा गोबिंदा महाराज ने दीप प्रज्जवलित करके गौड़ीय मठ के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद के त्रिवर्ष व्यापी 150 वें जन्मोत्सव व विश्व वैष्णव सम्मेलन के समापन समारोह का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आचार्य श्रील प्रभुपाद के 150 वें जन्मोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गीता स्थली कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर महान संतों के सानिध्य में गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद के 150 वें जन्मोत्सव को मनाना एक सौभाग्य की बात है.

इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को महान संतों के जीवन को जानने का अवसर मिलता है और संस्कृति व विरासत से भी रुबरु होने का मौका मिलता है. इस पावन धरा पर भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के उपदेश देकर मानव कल्याण का एक मार्ग दिखाने का काम किया. यह धरा धार्मिक विरासत के रुप में अपनी एक पहचान बना चुकी है. इस धरा से निकलने वाली प्राचीन सरस्वती नदी पर वेदों की रचना हुई और पूरे विश्व को शिक्षा का ज्ञान मिला. इसलिए इस धरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए महान संत और महापुरुष निंरतर कार्य कर रहे हैं. इन संतों के प्रयासों से ही देश की संस्कृति और सनातन धर्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका है. इन संतों के कारण आज सनातन धर्म पूर्णत सुरक्षित है. इस धरा को महापुरुषों की जन्म स्थली कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. इन्ही महापुरुषों में आचार्य श्रील प्रभुपाद भी एक है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश के संत-महात्माओं ने भूली-भटकी मानवता को रास्ता दिखाया है. ऐसी विभूतियों की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की धरोहर हैं. उनकी विरासत को संभालने व सहेजने की जिम्मेदारी हम सब की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने संत महापुरुषों के विचारों का प्रचार-प्रसार करने के लिए संत-महापुरुष विचार प्रसार योजना शुरू की है. इसका मकसद है कि संतों के विचार नई पीढिय़ों को मिलते हैं. इसके माध्यम से संतो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है. संत कबीरदास, महर्षि वाल्मीकि, गुरु नानक, गुरु तेगबहादुर जैसे संतों की जयंतियों को राज्य स्तर पर मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों गुरु तेग बहादुर जी के 400 वे प्रकाश पर्व पर पानीपत में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए हरियाणा सरकार कदम उठा रही है. कुरुक्षेत्र में तीर्थों के रख-रखाव के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का गठन किया गया है. इसके द्वारा आसपास के 48 कोस की परिधि के 164 तीर्थ स्थानों का जीर्णोद्वार किया जाएगा. 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र को गीता स्थली के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की इच्छा जताई थी. प्रधानमंत्री के मार्ग दर्शन में 2016 से हरियाणा सरकार अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव मना रही है. गीता जयंती को विदेशों में भी मनाया जा रहा है. 2019 में मॉरिशियस और लंदन में गीता जयंती महोत्सव मनाया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र को हम हरियाणा की धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी कह सकते हैं. इसे महा पर्यटन स्थल बनाने पर कार्य किया जा रहा है. सरस्वती नदी के जीर्णोद्वार के लिए सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड का गठन किया गया है.

श्री व्यास गौड़ीय मठ के संचालक भक्ति सुदंर सन्यासी महाराज ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद ने देश और विदेशों में मंदिरों के साथ-साथ 64 मठों की स्थापना की और अब देश में 5 हजार केंद्र प्रचार-प्रसार कर रहे है. दुनिया में भागवत संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पहले वैष्णव अखबार और 5 पत्रिकाओं के प्रकाशन के साथ-साथ संस्कृत, बंगाली, हिंदी, उडिय़ा, अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं में पत्र-पत्रिकाएं प्रकाशित की है. आज पूरा गौड़ीय मिशन आचार्य श्रील प्रभुपाद के 150 वें जन्मोत्सव को मना रहा है.

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गीता जन्म स्थली पर गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन करके युवा पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से रुबरु करवाने का सराहनीय प्रयास किया गया है. इस ऋषि-मुनियों और संतों के देश में हमेशा से परंपराओं का निर्वहन करने की संस्कृति रही है. इन परम्पराओं के कारण ही भारत विश्व गुरु था, आज फिर से इन परंपराओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है. इससे देश विश्व गुरु बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा.

इस कार्यक्रम में आचार्य मधुसूदन महाराज, आरएसएस के प्रांत संघचालक पवन जिंदल ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम के अंत में श्री व्यास गौड़ीय मठ की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस मौके पर उपायुक्त मुकुल कुमार, एसपी सुरेंद्र भौरिया, षडदर्शन साधुसमाज से वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, एडीसी अखिल पिलानी, एएसपी कर्ण गोयल, एसडीएम अदिति, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, भाजपा नेता रविंद्र सांगवान, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, उपेंद्र सिंघल, विजय नरुला, जिलाध्यक्ष मित्रसेन गुप्ता, भूषण मंगल, वरुण गुप्ता चन्द्रभान गुप्ता, गोपाल दास गोयल, राम कुमार, मनीष मित्तल अशोक गर्ग, सुमित, अजय, ऋषभ, साहिल, वैभव, रिशि प्रकाश गुप्ता आदि आदि मौजूद थे.


Published: 26-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल