Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मेडिकल स्टोर से मिले : नशे के कैप्सूल

मेडिकल स्टोर संचालक के घर से कुल 24000 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत.

नशे के कैप्सूल
नशे के कैप्सूल

ऋषिकेश पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
अभियान लगातार जारी है।
-------------------------------------
दिनांक 24 अगस्त 2022 को गठित टीम को द्वारा मुखबिर खास के द्वारा सूचना दी गई कि दुर्गा मंदिर आईडीपीएल के पास स्थित देव मेडिकल हेल्थ केयर का संचालक राहुल नशीले कैप्सूल बेचता है और अपने घर में रखता है उसके घर में बहुत मात्रा में नशीले कैप्सूल मिल सकते हैं। ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना से अवगत कराते हुए दिनांक 24 अगस्त 2022 को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती की मौजूदगी में देव मेडिकल हेल्थ केयर के संचालक राहुल के घर से कुल 24000 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता अभियुक्त-
********
1- राहुल कुमार पुत्र नाथूराम निवासी मालवीय नगर गली नंबर 1 हरिद्वार रोड ऋषिकेश देहरादून

पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2- कांस्टेबल दुष्यंत
3- कांस्टेबल अनुज


Published: 25-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल