Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नाम से : ऋषिकेश में ठगी

उत्तराखंड में में भी ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ठगों के हौसले इतने बुलंद है कि वह ठगी का कोई न कोई नया तरीका इजाद करके आम और खास सभी के साथ फ्रॉड कर रहे हैं.

 ऋषिकेश में ठगी
ऋषिकेश में ठगी

उत्तराखंड में में भी ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ठगों के हौसले इतने बुलंद है कि वह ठगी का कोई न कोई नया तरीका इजाद करके आम और खास सभी के साथ फ्रॉड कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार आज उत्तराखंड से एक ऐसा ही ठगी का अनूठा मामला सामने आया है जिससे ठगों ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की डुप्लीकेट आवाज निकाल कर ठगी का प्रयास किया.

आपको बता दे कि ऋषिकेश निवासी संदीप परमार को एक फोन आया. फोन करने वाला व्यक्ति खुद को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पीएसओ बताता है और अपना नाम जसराज बताता है. इसके बाद ठग संदीप परमार से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फीस के नाम पर 21,863 रुपए जमा करने को कहा जाता है. ठगी करने वाले व्यक्ति, संदीप से ऑनलाइन पैसा डालने के लिए कहता है और अपनी बात को पुष्ट करने के लिए एक अन्य व्यक्ति से बात कराता है जो कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की डुप्लीकेट आवाज निकाल कर संदीप से बात करता है.

केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद उनको इस बात की जानकारी मिली थी जो बेहद ही चिंता का विषय है. इसलिए उन्होंने अपने ओएसडी को कहकर ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


Published: 25-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल