Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक : पांच साल में आय दोगुनी करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई.

पांच साल में आय दोगुनी करने का लक्ष्य
पांच साल में आय दोगुनी करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. इसमें इन फैसलों पर लगी मुहर. कैबिनेट में जसपुर तहसील के 19 राजस्व ग्राम क़ो काशीपुर मे जोड़ा गया. जसपुर के 19 गांव काशीपुर तहसील में किए गए शिफ्ट. परिवहन विभाग की नई सेवा नियमवाली बनाई गई, जिसे मिली मंजूरी. केदारनाथ मे निर्माण कार्य क़ो देखते हुए अब केदारनाथ मे 2 मंजिल भवन बनाने की मंजूरी. बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम मे कंसलटेंसी मे मेनपावर बढ़ाने क़ो मंजूरी, INI है कम्पनी का नाम.

राजस्व विभाग में UP से आए 7 संग्रह अमीनो क़ो अब मिलेगी पदोन्नति. आवास विभाग मे क्रेता और विक्रेता के बीच मे अब स्टैण्डर्ड फॉर्मेट अपनाना होगा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ये तमाम कोशिश की गई है, ताकि खरीदने वालों का शोषण ना हो.

सितारगंज चीनी मिल अब पीपीपी मोड पर दी जाएगी, सुरक्षा धनराशि 2 प्रतिशत की गई कैबिनेट द्वारा धरोहर धनराशि भी कम की. जायका प्रोजेक्ट में 526 करोड़ के लिए 70 नए पदों को स्वीकृति. राजस्व विभाग में 7 संग्रह अमीनो को तहसीलदार पद पर परमोट करने के आदेश. रियल स्टेट में सेल डीड एक स्टैंडर्ड फार्मेट को लागू करने के लिए एडॉप्ट करने पर सहमति. समय से घर न मिलने पर होगी कार्रवाई, मकान खरीदने वालों को नहीं होगी अब कोई दिक्कत.

जुडिशिल्स के सिविल जज जूनियर को डिविजन को जज बोला जायेगा. शिक्षा विभाग में स्वास्थ्य व स्वच्छता को पढ़ाई में शामिल किया जाएगा 12वी तक पढ़ाई में. परिवहन निगम में 24 अभ्यर्थियों को चयन के लिए हुआ निर्णय, पहले आर्थिक हालत सही ना होने के चलते नहीं हो सकी थी नियुक्ति.

रेलवे ने एक मैनुअल बनाया था, कि जहां रेलवे निर्माण हो रहा हो वहा सूचना सभी विभाग दे ये यह उत्तराखंड में भी लागू होगा. चिकित्सा कोविड के दौरान रखे गए 1662 कर्मचारियों को मिलेगी सशर्त 6 माह के लिए पुनर्नियुक्ति. उत्तराखंड के लिए अगले 5 सालों में इनकम दो गुनी करने के लिए कनसलटेंट नियुक्त.


Published: 25-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल