Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़े की समस्या को लेकर : पार्षदों सहित तमाम लोग धरने पर बैठे

विधायक व जनप्रतिनिधि उसी रोड से गुजरते हैं लेकिन किसी ने भी इस समस्या को खत्म करने का प्रयास नहीं किया है जिसके कारण आम जनता बहुत त्रस्त है.

पार्षदों सहित तमाम लोग धरने पर बैठे
पार्षदों सहित तमाम लोग धरने पर बैठे

करीबन 15 या 20 सालों से ऋषिकेश हरिद्वार राजमार्ग पर बने ट्रेचिंग ग्राउंड पर शहर के बीचो बीच नगर निगम द्वारा शहर का कूड़ा डाला जा रहा है. कूड़ा इतनी भारी मात्रा में है कि कूड़े का पहाड़ बना हुआ है जिस कारण स्थानीय आमजन को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग बीमारियों की वजह से अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

आपको बता दे कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों व पार्षदों ने पार्षद अजीत गोल्डी ने नगर निगम प्रशासन को काफी बार ज्ञापन भी दिया था लेकिन उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते पार्षद अजीत गोल्डी ने मंगलवार की सुबह उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जब तक ट्रेचिंग ग्राउंड का कूड़े को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने स्थानीय विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विधायक व जनप्रतिनिधि उसी रोड से गुजरते हैं लेकिन किसी ने भी इस समस्या को खत्म करने का प्रयास नहीं किया है जिसके कारण आम जनता बहुत त्रस्त है ।।


Published: 25-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल