Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नशे के खिलाफ : रायवाला पुलिस की पाठशाला

थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ आज दिनांक 24/08/ 2022 को राजकीय इण्टर कालेज प्रतीत नगर रायवाला जनपद देहरादून में 9 वी, 10 वीं, 11वी, 12 वीं के लगभग 150 छात्र –छात्राओं, स्कूल टीचर्स, स्कूल स्टाफ को नशे से होने वाले दुषपरिणाम के बारे मे बताया गया.

रायवाला पुलिस की पाठशाला
रायवाला पुलिस की पाठशाला

थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ आज दिनांक 24/08/ 2022 को राजकीय इण्टर कालेज प्रतीत नगर रायवाला जनपद देहरादून में 9 वी, 10 वीं, 11वी, 12 वीं के लगभग 150 छात्र –छात्राओं, स्कूल टीचर्स, स्कूल स्टाफ को नशे से होने वाले दुषपरिणाम के बारे मे बताया गया तथा नशे मे सिगरेट, ड्रग्स, शराब, इन्जेक्शन लेने वाले व बेचने वालों की सूचना देने के सम्बन्ध मे बताया गया तथा उक्त सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखे जाने हेतु बताया गया.

स्कूल टीचर्स को बताया गया कि यदि कोई बच्चा गलत संगत मे पडकर नशा आदि कर रहा है तो मुझ थानाध्यक्ष के नम्बर पर बतायेगे, उनके ना भी गोपनीय रखे जायेगे. उन बच्चों की जो नशे की लत मे पड गये है उनकी थाना स्तर पर काउंसलिंग करावाई जायेगी. सभी बच्चो को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी गई कि बिना लाईसेन्स, बिना हेलमेट व 03 सवारी बैठाकर कोई भी न चले तथा समस्त छात्र-छात्राओं को लगन व मेहनत के साथ और एक अनुशासित होकर कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. स्कूल के सभी छात्र छात्राओं द्वारा नशा/ड्रग्स न करने का आश्वासन दिया गया व शपथ ली गयी. स्कूल टीचर्स व स्कूल स्टाफ व बच्चो द्वारा पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई तथा पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देने हेतु बताया गया.
आगे भी लगातार अन्य शिक्षण संस्थानों व ग्राम सभाओं में भी पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.


Published: 25-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल