Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मुख्य नगर आयुक्त से मिले : ऋषिकेश ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारी

संरक्षक आशुतोष शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त को बताया कि उनके एसोसिएशन से लगभग 45 से 50 ऑटो रिक्शा आईएसबीटी से संचालित होते हैं जिसके लिए लगभग उन्हें 45ऑटो रिक्शा खड़े करने हेतु पार्किंग की आवश्यकता है.

ऋषिकेश ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारी
ऋषिकेश ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारी

देवभूमि ऋषिकेश ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारी, चालक व परिचालक आईएसबीटी परिसर स्थित नगर निगम ऋषिकेश पार्किंग विवाद निराकरण हेतु मुख्य नगर आयुक्त से उनके कार्यालय में जाकर मिले तथा उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया. एसोसिएशन के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त को बताया कि उनके एसोसिएशन से लगभग 45 से 50 ऑटो रिक्शा आईएसबीटी से संचालित होते हैं जिसके लिए लगभग उन्हें 45ऑटो रिक्शा खड़े करने हेतु पार्किंग की आवश्यकता है. इसके लिए नगर निगम ऋषिकेश द्वारा पार्किंग ठेकेदार के साथ अनुबंध के अंतर्गत तीन पहिया वाहनों से जो निर्धारित शुल्क लिए जाने का प्रावधान है उसमें कुछ रियासतों के साथ एसोसिएशन उसे सहर्ष स्वीकार करेगा.

ज्ञापन प्रेषित करने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा, महासचिव बेचन गुप्ता, किशनपाल, मनोज जाटव, प्रकाश जाटव, जगदंबा, सुरेंद्र गोस्वामी, लव कुश, कमल मंगाई, सुरेंद्र कुमार पाल, जगमोहन, मनोज कुमार गोलू, सुनील कश्यप, मनोज दिल्ली, गौरव, गुरजीत सिंह, संदीप सैनी, अंकित जाटव, जितेंद्र जाटव, अनुज मौर्य, आजाद वीर सिंह, विनोद वर्मा, राहुल, शाहरुख, नवनीत, रवि कपूर, दिनेश, आलोक. सुनील बिट्टू, अनिल लांबा, महेंद्र पाल, बाबूराम, मनीष भाई, पिंटू, सुधीर पाल, सोनू शर्मा, गीता सुरेंद्र, गौरीशंकर, राजेंद्र रस्तोगी, सोनू गांधी, अरुण वर्मा, मनोज यादव, रिशिपाल, विनोद शर्मा, निरंजन सिंह, सतीश वर्मा, धर्म देव, गणेश मिश्रा, अजय, संजय मौर्या, दीपक जाटव, अजय सिंह, सोनू पांडे, राजू, लालबाबू यादव, महाभारत टोनी, उपेंद्र कुमार, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे.


Published: 25-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल