Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील : विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर

 वकीलों से संबंधित मुद्दों और उनके सामने आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन इलाहाबाद ने 24 अगस्त 2022 (बुधवार) को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है.

विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर
विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर

मंगलवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट की कार्यकारी समिति की बैठक अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिस में वकीलों के मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की गई. वकीलों से संबंधित मुद्दों और उनके सामने आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन इलाहाबाद ने 24 अगस्त 2022 (बुधवार) को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है.

अध्यक्ष ओझा ने बताया कि रजिस्ट्री को एक मामले में रिपोर्टिंग को मंजूरी देने में 5 से 10 दिन लग रहे हैं. मुकदमों में तारीखें नहीं लगाई जा रहीं. वकीलों को मामलों के SMS नहीं मिल रहे. जज रिवाइज्ड कॉल में मामलों को लेने की प्रणाली का पालन नहीं कर रहे हैं, जब पहली कॉल में किसी भी पक्ष के वकील मौजूद नहीं होते हैं. जज नियमों के तहत निर्धारित उच्च न्यायालय की समय सारिणी का पालन नहीं कर रहे हैं. कई जज दोपहर 12 बजे न्यायालय में बैठते हैं और दोपहर के भोजन के समय कोर्ट चला रहे हैं, जिससे वकीलों का दोपहर में भोजन करना मुश्किल हो गया है. इलाहाबाद और लखनऊ उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस नहीं करने वाले वकीलों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए. 


Published: 24-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल