Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सिद्धू मूसेवाला हत्‍याकाण्ड : गुरुग्राम के गैंगस्‍टर लिपिन ने शूटर कराए थे उपलब्‍ध

पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम के गैंगस्टर लिपिन नेहरा का गैंग भी इस हत्याकांड में शामिल था. उसने मूसेवाला की हत्‍या के लिए शूटर उपलब्‍ध कराए थे. गैंगस्‍टर लिपिन नेहरा ने शूटर कशिश और दीपक मुंडी को उपलब्‍ध कराए थे.

गुरुग्राम के गैंगस्‍टर लिपिन ने शूटर कराए थे उपलब्‍ध
गुरुग्राम के गैंगस्‍टर लिपिन ने शूटर कराए थे उपलब्‍ध

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्या के मामले में अब एक नए गैंग की एंट्री हो गई है. खुलासा हुआ है कि इस गैंग का भी सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या में बड़ा हाथ था. पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम के गैंगस्टर लिपिन नेहरा का गैंग भी इस हत्याकांड में शामिल था. उसने मूसेवाला की हत्‍या के लिए शूटर उपलब्‍ध कराए थे. गैंगस्‍टर लिपिन नेहरा ने शूटर कशिश और दीपक मुंडी को उपलब्‍ध कराए थे.

पुलिस सूत्रों के अनुसार खुलासा हुआ है कि मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर कशिश उर्फ कुलदीप और दीपक मुंडी का संपर्क लिपिन नेहरा ने ही कनाडा में रह रहे गैंगस्‍टर गोल्डी बराड़ के साथ करवाया था. लिपिन नेहरा भी इस समय कनाडा में है. ध्यान रहे कि मूसेवाला को मारने वाले छह शूटर्स में से यह दोनों भी शामिल बताए जाते हैं. इनमें से कशिश को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दीपक मुंडी फरार चल रहा है. दीपक मुंडी को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है.

गैंगस्‍टर लिपिन नेहरा के भाई से पंजाब पुलिस कर रही है पूछताछ
इस बीच लिपिन नेहरा का नाम सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने नेहरा के भाई पवन नेहरा से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस पवन को जेल से प्रोडंक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लेकर आई है. पवन नेहरा लारेंस गैंग के साथ जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस जांच के मुताबिक मूसेवाला कत्ल में छह शूटर शामिल थे. इनमें प्रियव्रत फौजी और अंकित सेरसा सीधे लारेंस गैंग के साथ जुडे़ थे जबकि मनप्रीत सिंह मन्ना और जगरूप रूपा, जग्गू भगवानपुरिया गैंग के साथ जुडे़ थे. अब यह नया खुलासा हुआ है कि कशिश और दीपक लिपिन नेहरा गैंग के हैं. इन में से तीन को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. एक गैंगस्टर फरार चल रहा है.

सिद्धू मूसेवाला की बीती 29 मई को गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पंजाब पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए हत्या के दिन ही तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था, लेकिन दो दिन बाद ही जांच कमेटी में विस्तार करते हुए इसे छह सदस्यीय कर दिया गया था. इस मामले की जांच एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के नेतृत्च में चल रही है. पुलिस इस मामले में चार्जशीट फाइल करने की तैयारी कर रही है.


Published: 20-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल