Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रायवाला में भारी बरसात : पुलिस ने लोगों को सतर्क किया

सौंग नदी व गंगा नदी का जल स्तर बढने पर नदी किनारे बसे गांवों साहबनगर, छिद्दरवाला, ठाकुरपुर, नैपालीफार्म, गौहरीमाफी, टिहरी फार्म आदि क्षेत्रों मे वहां निवास कर रहे लोगों को नदी किनारे न जाने एवं सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु बताया गया तथा अनाउसमैंट किया गया.

पुलिस ने लोगों को सतर्क किया
पुलिस ने लोगों को सतर्क किया

देहरादून मे मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के सम्बन्ध मे अलर्ट किये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा थाना रायवाला क्षेत्र मे रात्रि मे अलग अलग पुलिस टीम निकालकर थाना क्षेत्र मे सौंग नदी व गंगा नदी का जल स्तर बढने पर नदी किनारे बसे गांवों साहबनगर, छिद्दरवाला, ठाकुरपुर, नैपालीफार्म, गौहरीमाफी, टिहरी फार्म आदि क्षेत्रों मे वहां निवास कर रहे लोगों को नदी किनारे न जाने एवं सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु बताया गया तथा आनाउसमैंट किया गया तथा कई स्थानों पर नैपाली फार्म, गौहरी माफी गावों मे जल भराव की स्थिति मे वहां पर जे0सी0बी0 को बुलाकर जल की निकासी करवाकर जल भराव की समस्या का निदान किया गया एवं राहत बचाव कार्य किये गये. जिस पर वहां के स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी.

पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष श्री भुवनचन्द्र पुजारी
2- उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
3-कानि0 गब्बर सिंह
4-कानि0 अमित रावत
5-कानि0 राजीव कुमार
6-कानि0 शीशपाल
7-कानि0 आशुतोष कुमार
8-कानि0 गोनी पुरी
9- कानि0 अमित कुमार
10- कानि0 08 रवि कुमार


Published: 20-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल