Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखंड में भारी बारिश : जनजीवन अस्तव्यस्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए और श्रद्धालुओं से फिलहाल चार धाम यात्रा रोकने की अपील की.

जनजीवन अस्तव्यस्त
जनजीवन अस्तव्यस्त

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. अलग अलग जगह से बादल फ़टने के साथ भारी तबाही मची है. मालदेवता में बादल फटने की वजह से 9 लोग लापता हैं जबकि 5 घायल हैं 34 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं थानों - रायपुर को जोड़ने वाला पुल बह गया है. मौके पर जाकर सीएम और विधायक उमेश शर्मा ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. इससे पहले मालदेवता में आई आपदा का जायजा लेने खुद मंत्री गणेश जोशी पहुंचे। यहां 38 पशुओं के बहने की सूचना भी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं SDRF की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं. विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी. स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है. निरीक्षण के दौरान विधायक काऊ और गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार भी मौजूद थे.

उधर टिहरी में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि 7 लोग लापता हैं. पौड़ी गढ़वाल के यम्केश्वर ब्लॉक में बादल फटने से 1 महिला की मौत हो हुई है. प्रदेश भर में 16 लोगों के लापता व 2 लोगो की मौत होने की ख़बर आ रही है. भारी बारिश के चलते कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं ऐसे में चार धाम यात्रा बाधित हो रही है जिसके चलते सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालु पर्यटकों से अपील की है जो लोग भी अभी चार धाम यात्रा पर हैं वो फिलहाल मौसम के अलर्ट तक अपनी यात्रा को रोक दें, क्योंकि भारी बारिश की चेतावनी है.


Published: 20-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल