Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वर्ष 2024 तक चलेगी : ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच रेल

भारत सरकार की रेलवे यात्री सुविधा कमेटी के चेयरमैन पीके कृष्णदास यात्रियों की सुविधा को लेकर निरीक्षण करने योग नगरी रेलवे स्टेशन पर 13 सदस्यों की कमेटी के साथ पहुंचे जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध ना होने पर नाराजगी व्यक्त की.

ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच रेल
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच रेल

भारत सरकार की रेलवे यात्री सुविधा कमेटी के चेयरमैन पीके कृष्णदास यात्रियों की सुविधा को लेकर निरीक्षण करने योग नगरी रेलवे स्टेशन पर 13 सदस्यों की कमेटी के साथ पहुंचे जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन  को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध ना होने पर नाराजगी व्यक्त की.

बुधवार की दोपहर रेलवे यात्री सुविधा कमेटी के चेयरमैन पीके कृष्णदास ने योग नगरी स्टेशन पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपनी कमेटी के सदस्यों के साथ यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने आए हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए काफी गंभीर हैं और उनका ऋषिकेश कर्णप्रयाग के साथ चारों धामों पर रेल सुविधा उपलब्ध कराने का प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्ष 2024 तक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच रेल का चलन प्रारंभ कर दिए जाने के बाद 2035 तक चारों धामों को रेल सर्किट से जोड़ दिया जाएगा. जिसे देखते हुए यहां पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना रेलवे बोर्ड का कर्तव्य है.

स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई शिकायत, योग नगरी रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा ना होने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द इसमें सुधार किए जाने के लिए रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि उनकी कमेटी के सदस्यों द्वारा देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में भी निरीक्षण करने के उपरांत सभी अधिकारियों की बैठक ली जाएगी जिसमें विशेष रूप से चर्चा की जाएगी.


Published: 18-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल