Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

तिरंगा रन : बिस्मिल से अशफ़ाक़ की सरजमीं तक परिक्रमा

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा, कभी वह दिन भी आएगा जब अपना राज देखेंगे, जब अपनी ही जमीन होगी और अपना आसमां होगा. आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर बिस्मिल से अशफ़ाक़ के घर तक तिरंगा लहराया गया तो देशभक्ति का यह मनोरम दृश्य देखकर लोगों की आंखें भर आईं.

 बिस्मिल से अशफ़ाक़ की सरजमीं तक परिक्रमा
बिस्मिल से अशफ़ाक़ की सरजमीं तक परिक्रमा

पंडित जगदंबिका प्रसाद हितेषी की उपरोक्त पंक्तियां आजादी के नायकों के लिए उस समय किसी हथियार से कम नहीं थीं. तभी तो आज भी वही आन, मान और शान भारत मां के हर सपूत देश पर न्योछावर होने के लिए प्रेरित करता है. पिछले गुरूवार को तिरंगा रन में दौड़ने वाले हर शख्स के दिल में वही जज्बा उफ़ान मारने लगा.

शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा नगर निगम के अन्य अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ शान से तिरंगा लहराते सड़क पर उतरे तो यह दृश्य देखकर तमाम देश प्रेमियों की आंखें भर आईं. नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल पार्क पर एकत्र होकर शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार तक "तिरंगा रन" निकाली.

सर्वप्रथम नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ बाल्मीकि, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल पार्क में स्थापित बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर बिस्मिल पार्क में लीड कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा सुन्दर बैण्ड बजाकर "तिरंगा रन" शुरुआत की. वहीं "तिरंगा रन" अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की मजार पर चादर पोशी के साथ समाप्त हुई.

"तिरंगा रन" के दौरान लोगों ने बताया कि क्रांतिकारी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे पंडित राम प्रसाद के संपर्क में आने पर अशफाक उल्ला खां को पंडित बिस्मिल जी ने काफी मना किया था कि आपके परिवार के लोग ऊंचे पदों पर हैं. इसलिए आपका हमारे साथ रहना ठीक नहीं है लेकिन राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत अशफाक उल्ला खां पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्रांतिकारी विचारधारा को लेकर सिर्फ आगे ही नहीं बढ़े बल्कि फांसी के फंदे तक उनका साथ निभाया. अपने विचार प्रकट करते हुए राजीव का कहना है कि पंडित रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्लाह खान जैसी दोस्ती की देश को जरूरत है. दोनों की अपने धर्म में गहरी आस्था थी. मगर दोनों के लिए राष्ट्र धर्म सर्वोपरि था. आज युवाओं को उनकी दोस्ती, जीवनी व संघर्ष के बारे में बताया-पढ़ाया जाए. इससे हम यह समझ सकेंगे कि धर्म और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी व वफादारी कैसे निभाई जाती है.

तिरंगा रन में महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती, मधुसूदन लाल आर्य, मुख्य अभियंता निर्माण एसके आंबेडकर, अधिशासी अभियंता आशीष त्रिवेदी, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कुमार मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, कर अधीक्षक रामसेवक राम, समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सैफ सिद्दीकी, डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर विनय प्रताप सिंह, अल्पना श्रीवास्तव, लीड कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य तराना जमाल, साहिल इकबाल एवं नगर निगम कार्यालय का समस्त स्टॉफ के साथ-साथ नगर क्षेत्र से जन-सामान्य द्वारा सक्रिय प्रतिभाग कर तिरंगा रन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.


Published: 18-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल