Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल : जयपुर में 24 अगस्त से

सिने प्रेमियों, ख़ासकर बच्चों के लिए आने वाले दिन खुशनुमा होने वाले हैं. चूंकि पिछले दो सालों तक कोरोना महामारी के चलते आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल आयोजित नहीं हो सका था, जो इस महीने होने जा रहा है.

जयपुर में 24 अगस्त से
जयपुर में 24 अगस्त से

सिने प्रेमियों, ख़ासकर बच्चों के लिए आने वाले दिन खुशनुमा होने वाले हैं. चूंकि पिछले दो सालों तक कोरोना महामारी के चलते आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल आयोजित नहीं हो सका था, जो इस महीने होने जा रहा है. जानना ख़ास है कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट, लार्जेस्ट एण्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी और आर्यन रोज फाउंडेशन की ओर से आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर [आईसीएफएफ ] और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स [16आईएफएफ] का आयोजन गुलाबी नगरी जयपुर में आगामी 24 से 26 अगस्त को होने जा रहा है.

नन्हे दर्शकों के लिए फिल्में

हमारे नन्हे दर्शकों के लिए आयोजित हो रहे यह फेस्टिवल शहर के अलग–अलग स्कूलों में होंगे. फेस्टिवल में 34 देशों की 62 फिल्में दिखाई जाएंगी. गौरतलब है कि फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी और अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन कार्यक्रम वैशाली नगर स्थित जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में सुबह 9 बजे होगा 24 अगस्त को होगा. 24 से 26 अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव के अन्तर्गत शहर के विविध स्कूलों - जयश्री पेड़ीवाल स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल, संस्कार स्कूल, डॉल्फिंस हाई स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, रयान इंटरनेशनल स्कूल [मानसरोवर, निर्माण नगर, जगतपुरा], सुबोध पब्लिक स्कूल और भाभा पब्लिक स्कूल में फिल्में दिखाई जाएंगी.

चुनिंदा फिल्मों का होगा प्रदर्शन

ऑस्कर विजेता रसूल पुकुट्टी की एनिमेशन शॉर्ट फिल्म कण्डीटुण्डू, पौलेण्ड की डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म महाराजाज़ चिल्ड्रन – अ ब्रेव बंच इन इंडिया, भारत के सीनू रामासामी की फिल्म मामानिथान, नलिनी एल्विनो डी सूसा द्वारा निर्देशित द क्लब - सहित कई फिल्में प्रदर्शित होंगी. फाउंडर हनु रोज ने जानकारी देते हुआ बताया कि 24 अगस्त को इन चयनित फिल्मों में से अवार्डेड फिल्मों की घोषणा की जाएगी.


Published: 17-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल