Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अवैध शराब का विरोध : ऋषिकेश में सांकेतिक धरना

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री सतेंद्र पँवार ने कहा कि प्रशासन व पुलिस की शह पर अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है जिससे युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है और पुलिस प्रशासन व सरकार आँखे मूंदकर बैठी है.

ऋषिकेश में सांकेतिक धरना
ऋषिकेश में सांकेतिक धरना

ऋषिकेश में आज हाट बाजार मार्ग पर प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे दिन तक अवैध शराब के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मंच के माध्यम से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री सतेंद्र पँवार ने कहा कि प्रशासन व पुलिस की शह पर अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है जिससे युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है और पुलिस प्रशासन व सरकार आँखे मूंदकर बैठी है.

वहीं मंच के सदस्य मनोज गुसाईं ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन, चौकी इंचार्ज व ऋषिकेश उपजिलाधिकारी के माध्यम से भी कई बार इस सम्बंध में ज्ञापन दिया जा चुका है किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई फलस्वरूप मंच के सदस्यों को यह धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीर सिंह नेगी जी ने इस मुहिम को अत्यंत गंभीरता से लिया व मंच का पूर्ण समर्थन करते हुए आगामी रणनीति में भी बढ़ चढ़ कर अपनी व अपने समर्थकों को समर्थन करने को कहा. मंच के वरिष्ठ सदस्य विजयपाल सिंह रावत ने शराब माफियाओं, सट्टेबाजों व ड्रग पैडलर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अब अगर इन कामों से बाज नहीं आये तो इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

वहीं इस मुद्दे पर क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि के तौर पर दिनेश सिंह पँवार(क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर) ने खदरी, श्यामपुर भट्टोंवाला, गुमानीवाला, भल्लाफार्म व गढ़ी-श्यामपुर के तमाम माफियाओं को चेताया कि वो युवा-शक्ति को कम न आंके. जल्द ही इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ तो यह आंदोलन उग्र प्रदर्शन करने को बाधित होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. अतः प्रशासन इस पर त्वरित कार्यवाही करने पर विचार करे. मंच की ओर से इस मुहिम को सांवली देवी जी ने भी अपना समर्थन दिया व कहा कि आजकल के छोटे छोटे बच्चों को नशे की हालत में देखकर उनको बड़ा दुख होता है. इस लिए वो इस मुहिम में मंच के सभी सदस्यों को पूर्ण समर्थन देती हैं.

इस दौरान प्रदर्शन के प्रथम दिवस उपस्थित निम्नवत रही. सांवली देवी व सतेन्द्र पँवार, विजयपाल सिंह रावत, मनोज गुसाईं प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड व वीर सिंह नेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश पँवार, अनिल रतूड़ी, अनिल पुण्डीर, अशीष राणा, हेमन्त कुमार, धर्मपाल असवाल आदि लोग उपस्थित थे.


Published: 17-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल