Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर : भागवत कथा का आयोजन

इन्द्रदेवेश्वरानन्द सरस्वती महाराज व्यासपीठ से भक्तों को कथामृत पान कराते हुए भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करेंगे. साथ ही उनके द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का इलाज भी किया जाएगा.

भागवत कथा का आयोजन
भागवत कथा का आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में धर्म नगरी वृंदावन में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा किशोरी आश्रम में श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन हो रहा है जिसमें महामंडलेश्वर इन्द्रदेवेश्वरानन्द सरस्वती महाराज व्यासपीठ से भक्तों को कथामृत पान कराते हुए भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करेंगे. साथ ही उनके द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का इलाज भी किया जाएगा. श्रीमद्भागवत महापुराण का शुभारंभ सोमवार को कलश शोभायात्रा के साथ हो गया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महामंडलेश्वर इन्द्रदेवेश्वरानन्द सरस्वती महाराज के सानिध्य में निकाली गई कलश शोभायात्रा में भी आजादी के अमृत महोत्सव की धूम दिखाई दी. आश्रम से शुरू हुई श्रीमद्भागवत की शोभायात्रा के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल देश भर के सैंकड़ों भक्त भारत माता एवं देश के अमर शहीदों के नारे लगाते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा नगर के प्रमुख क्षेत्रों से भ्रमण करती हुई जुगल घाट पर पहुंची. जहां भक्तों ने यमुना पूजन किया और महिला भक्त कलशों में यमुना जल भरकर कथास्थल पर पहुंचीं.


Published: 15-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल