Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आज भी समाज में व्याप्त है : विषमता का विष

राष्ट्रवाद को केन्द्र में रखकर योजनाओं, सुविधाओं, कार्यक्रमो सहित शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक व्यवस्थाओं को विकसित किया जाना चाहिए जिससे मुल्क के सभी लोगों को बगैर किसी भेदभाव और बाधा रहित सहूलियत मिले. पर आजादी की मूल भावना आज भी अधूरी है.

विषमता का विष
विषमता का विष

आज आजादी की 75वीं सालगिरह हम मना रहे हैं लेकिन गुलामी के उन दिनों को हमारी नई पीढ़ी ने नहीे देखा है. आजादी की लड़ाई की तस्वीर हम पाठ्य-पुसतकों अथवा कहानियों के जरिए सुनते आये हैं. आजादी के उन लड़ाकुओं, स्वातंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े महापुरुषों द्वारा झेली गयी यातनाओं, उनकी पीड़ा, अंग्रेजी हुकूमत द्वारा उन्हे दिए गये जख्मों, बर्बरता का हमें किंचित अहसास नहीं है.

आजादी के लडाकुओं का सपना था कि आजादी के बाद हमारा मुल्क स्वावलम्बी, भेदभाव रहित, जातिवाद, साम्प्रदायवाद से मुक्त आर्थिक, सामाजिक रूप से मजबूत बनेगा. आपसी भाई-चारा और सौहार्द का माहौल होगा. आज हम उनके सपने को भूल चुके हैं. सभी राजनीतिक दल सिर्फ सत्ता हासिल करने के एक सूत्रीय मंत्र का उच्चारण कर रहे हैं. हम अपने पूर्वजों की कुरबानियों को भी भूलते जा रहे है. आजादी के जलसों में उन्हे श्रद्धांजलि देना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. क्या यही हमारी भारतीय संस्कृति, तहजीब, सभ्यता और मर्यादा हमारे भीतर शेष बची है. कहा जाता है कि कभी अतीत को नहीं भूलना चाहिए. अतीत को भूलने वाला कभी समृद्ध नहीं हो सकता है. अतीत से हमेशा सबक लेते रहना चाहिए.

आज हम आजादी की जो 75वीं सालगिरह मना रहे हैं. आजादी के भीतर छिपे मूल तत्वों को जानना भी जरूरी है. आजादी का मकसद उसके उद्देश्य का तात्पर्य क्या था ? आजादी का जश्न मनाना भी चाहिए. ये हमारा नैतिक कर्तव्य और दायित्व भी है. इस जुनून में उन शहीदों और मार्गदर्षकों के साथ ही आजादी के प्रेरणास्रोत रहे महापुरुषों के योगदान की अनदेखी करना सबसे बड़ा अपराध है. स्वतंत्रता मिलने की तिथि ऐतिहासिक तो थी ही लेकिन 9 अगस्त 1942 की तिथि भी किसी मायने में कम महत्वपूर्ण नहीं थी. इस तिथि को क्रांति दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इसी दिन गांधी जी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था. इसी दिन करो या मरो का नारा भी मुखरित हुआ था जिसकी वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं.

हमारे मुल्क का राष्ट्रीय घ्वज तिरंगा है. हम तिरंगा यात्रा निकाल कर अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी भारतीयों का यह नैतिक कर्तव्य भी है कि हर भारतीय राष्ट्रीय घ्वज का सम्मान करे. 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रभक्ति का जुनून भारतीयों के सर चढ़कर बोला था. अग्रेजी उपनिवेशवाद के खिलाफ भारतीयों के दिल में अंगारे धधक रहे थे. आजादी के इन 75 सालों में हम उकजुटता के बजाय विभाजित दिखायी दे रहे हैं. एक ओर जाति-धर्म, क्षेत्रवाद, भाषावाद और साम्प्रदायवाद के नाम पर अतिवाद फैला हुआ है. सादा जीवन, मितव्ययिता स्वदेशी और स्वावलम्बन के सिद्धांत गुम हो चुके हैं. एकजुट प्रयास से मुल्क को आजादी मिली थी. 75 सालों से नये भारत के निर्माण का सपना दिखाया जा रहा है. प्रत्येक हुकूमत के हुक्मरानों द्वारा नये भारत के निर्माण की बात की जाती है लेकिन धरातल पर वही रूढिवादी संस्कृति के पिंजरे में कैद जनता बाहर नहीं निकल पाती है. नये भारत के स्वरूप पर खुलकर बात और बहस करने से हर कोई कतरा रहा है. आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक सहित बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के लिए नये भारत का ढांचा कैसा होगा. इसकी तस्वीर पर बात करने के बजाय जातिवाद और साम्प्रदायवाद की तपिश में झुलसाकर भ्रमित कर दिया जाता है. फूट डालो, राज करो की नीति आजाद भारत की रगों में भी प्रवाहित हो रही है.

8 अगस्त 1942 को बंबई में महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वतंत्रता आनी है तो आज ही आनी चाहिए. आजादी के प्रति उनका यह समर्पण हर तरफ से मजबूत था. गांधी का अहिंसात्मक संघर्ष करीब पांच सालों बाद अपने मुकाम को हासिल ही कर लिया. लोकमान्य तिलक का यह उद्घोष कि स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. आजादी के दिनों में स्वराज्य जैसे शब्दों का प्रयोग करने से लोग डरते थे. हमें आजादी मिली. हम सभी भारतीयों को गर्व है किन्तु आजादी के बाद भी गरीब-गरीब होता जा रहा है. अमीर-अमीर होता जा रहा है. विषमता हमारे समाज को डंस रही है. यही सबसे बड़ा अभिषाप है। ग्रामीण भारत की तस्वीर आज भी बदसूरत है. किसानों की उपज की उचित कीमत उसे नही मिल पाती है. यह भी किसी बिडम्बना से कम नहीं है. कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतें तय करती हैं लेकिन हमारे मुल्क के किसानों को उत्पादों की कीमते तय करने का हक नहीं है. उसके लिए भी एक लाभकारी मानक होना जरूरी प्रतीत होता है कि वह अपनी लागत को निकाल कर लाभार्जित कर सके. सामाजिक असमानताऐं, भेदभाव, क्षेत्रवाद, भाषावाद, जाति-धर्म और सम्प्रदायवाद को जड़ से खत्म कर सामाजिक वातावरण में एकरूपता लाने की जरूरत है. राष्ट्रवाद को केन्द्र में रखकर योजनाओं, सुविधाओं, कार्यक्रमो सहित शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक व्यवस्थाओं को विकसित किया जाना चाहिए जिससे मुल्क के सभी लोगों को बगैर किसी भेदभाव और बाधा रहित सहूलियत मिले. आजादी की मूल भावना आज भी अधूरी है.


Published: 14-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल