Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

“जुपिटाइस एप “ : “न्याय आपके द्वार“

रालसा का “जुपिटाइस एप” लायेगा न्याय जगत में क्रांति. इस एप के द्वारा पक्षकार के मोबाइल पर डिजिटल माध्यम से दोनों पक्षकारों की प्री काउंसलिंग हो सकेगी और एसएमएस के जरिए उनके फैसले की कॉपी भी घर बैठे प्राप्त होगी जिससे आमजन को सस्ता सुलभ त्वरित और निशुल्क न्याय घर बैठे प्राप्त हो सकेगा.

“न्याय आपके द्वार“
“न्याय आपके द्वार“

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव दिनेश कुमार गुप्ता ने राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के समक्ष उपस्थित मे बताया कि अब आमजन घर बैठे “जुपिटाइस एप “ के माध्यम से अपने मुकदमों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवा सकेंगे. उसमें अपनी सहमति और असहमति सब कुछ घर बैठे लेकिन शीर्ष विद्वान न्यायाधीशों के समक्ष नि:संकोच प्राप्त कर सकते हैं, कानून की अज्ञानता से ऊपर उठकर आमजन अपने मुकदमों को बिना किसी बिचौलियों के माध्यम से इस विशेष ऐप से घर बैठे निस्तारण करवा सकेंगे.

“न्याय आपके द्वार“ पहल पर इस ऐप को तैयार किया गया है. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने तैयार किया है जिसका लोकार्पण गत दिनों केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू और मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय एन वी रमना द्वारा दो दिवसीय “न्यायिक मीट” के दौरान किया. यह ऐप राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर अपने आप में अनूठा प्रयोग हैं जिसे जयपुर में पधारे देश के समस्त हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीशों ने सराहा. इस मॉडल को अन्य राज्यो में भी लागू करने का आश्वासन दिया. इस एप के द्वारा पक्षकार के मोबाइल पर डिजिटल माध्यम से दोनों पक्षकारों की प्री काउंसलिंग हो सकेगी और एसएमएस के जरिए उनके फैसले की कॉपी भी घर बैठे प्राप्त होगी जिससे आमजन को सस्ता सुलभ त्वरित और निशुल्क न्याय घर बैठे प्राप्त हो सकेगा. जो राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन का उद्देश्य भी पूरा करेगा.


Published: 13-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल