Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

“विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” : ताकि उनकी पीड़ा और बलिदान को याद रखें

14 अगस्त को मनाये जाने वाले “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के उपलक्ष्य में डाक विभाग 10 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित कर रहा है एक विशेष प्रदर्शनी. सभी प्रधान डाकघरों में इस विभीषिका से जुडी विषयवस्तु को आम जनमानस के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ जी पी ओ स्थित फिलेटलिक म्यूजियम में आम जन मानस के लिए विशेष प्रदर्शनी.

ताकि उनकी पीड़ा और बलिदान को याद रखें
ताकि उनकी पीड़ा और बलिदान को याद रखें

जैसा कि हम सभी जानते हैं प्रधानमंत्री ने पिछले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी. अतएव आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभाजन विभीषिका की याद में 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाने के लिए सभी मंत्रालयों/विभागों को दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य देश में विभाजन के समय लाखों लोगों के संघर्ष और उनकी पीड़ा को रेखांकित करना है.

विभाजन के समय प्रभावित लोगों के संघर्ष और उनकी पीड़ा को दिखाने के लिए इंडियन काउसिल ऑफ़ हिस्टोरिकल रिसर्च (ICHR) एवं इंदिरा गाँधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स (IGNCA) के संयुक्त सहयोग से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी से सम्बंधित सम्पूर्ण  विषय वस्तु डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है जिसको डाउनलोड करके सभी महत्वपूर्ण जगहों पर आम जन मानस के लिए लगाया जाना है. इसी क्रम में डाक विभाग द्वारा सभी प्रधान डाक घरों में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर आधारित इस प्रदर्शनी को दर्शाया जा रहा है. लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ जी पी ओ, लखनऊ मंडल, अयोध्या मंडल, रायबरेली मंडल, बाराबंकी मंडल और सीतापुर मंडल में आम जनमानस के लिए दिनांक 10.08.2022 से 14.08.2022 तक इस  प्रदर्शनी को दर्शाया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में विस्थापन के समय के अनेक संस्मरण और घटनाक्रमों को रेखांकित किया गया है जिससे लोग उनकी पीड़ा और बलिदान को याद रखें.

लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आम जनता को विस्थापन के दौरान की विभीषिका से रु ब रु करवाना है. इस प्रदर्शनी में  हमारे देश की एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक यात्रा को रेखांकित किया गया है. लखनऊ मुख्यालय डाक परिक्षेत्र, भारत सरकार की इस पहल को जन-जन तक पहुँचाने के लिए व्यापक रूप से अपने अधीनस्थ सभी प्रधान डाकघरों में इस प्रदर्शनी का आयोजन करवा रहा है. श्री दक्ष ने आगे बताया कि इस प्रदर्शनी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग डाक घर आ रहे हैं, विशेषकर शिक्षण/ शोध संस्थानों के छात्र-छात्राओं में इस प्रदर्शनी के प्रति बहुत उत्साह है.

 

 


Published: 11-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल