Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश पहुंचे : पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा

ऋषिकेश क्षेत्र में मई-जून महीने में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के चलते सैकड़ों की संख्या में सूअरों की हुई मौत के बाद उत्तराखंड राज्य के पशु पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सूअर पालकों की समस्याओं को सुना और शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया.

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा

नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में मई-जून महीने में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के चलते सैकड़ों की संख्या में सूअरों की हुई मौत के बाद उत्तराखंड राज्य के पशु पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सूअर पालकों की समस्याओं को सुना और शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया.

उन्होंने निगम के माध्यम से पशु पालकों से 15 दिन के भीतर सूची उपलब्ध कराए जाने को कहा। ज्ञात रहे कि पिछले 2 महीने में नगर निगम और आसपास के क्षेत्रों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के चलते जगह जगह सैकड़ों सूअरों की अकाल मौत हो गई थी, जिसके कारण सूअर पशु पालकों की धन की हानि होने के कारण काफी रोष था।
आपको बता दे की उन्होंने यह भी बताया कि पालकों के पास उनका इंश्योरेंस नहीं है सौरभ बहुगुणा ने बताया कि सरकार की ओर से अभी तक दुधारू पशुओं को ही मुआवजा दिए जाने की नीति निर्धारित की गई है। परंतु वह इनके लिए भी अपने विभाग में बातचीत कर इनकी समस्या का समाधान करेंगे। सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंश के अतिरिक्त अन्य पशुओं पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है जिसका वह शीघ्र समाधान किए जाने के लिए समिति बनाकर इस समस्या से भी निजात दिला जाने का प्रयास करेंगे। इसके अंतर्गत पशु पालकों को भरण पोषण हेतु आर्थिक लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा।


Published: 04-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल