Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रक्षाबंधन पर्व पर : पौधारोपण करने का आह्वान

ब्रह्मकुमारी आश्रम से जुड़ी बहनों ने महापौर आनिता ममगाई सहित कार्यक्रम में मोजूद तमाम लोगों को रक्षा सूत्र बांधे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार आपसी प्यार का त्यौहार होता है जो हमें आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है. प्राचीन काल से रक्षाबंधन का त्यौहार देश के लोग मनाते आ रहे हैं.

पौधारोपण करने का आह्वान
पौधारोपण करने का आह्वान

ब्रह्मकुमारी आश्रम की संचालिका बहन वी के आरती रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में आज दोपहर नगर निगम पहुंची जहां उन्होंने निगम अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पार्षदों को भाई बहन के अतूट रिश्ते का प्रतीक माने जाने वाले रक्षाबंधन पर्व की महत्वपूर्ण जानकारी दी.

मंगलवार को नगर निगम पहुंची ब्रह्मकुमारी आश्रम से जुड़ी बहनों ने महापौर आनिता ममगाई सहित कार्यक्रम में मोजूद तमाम लोगों को रक्षा सूत्र बांधे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार आपसी प्यार का त्यौहार होता है जो हमें आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है. प्राचीन काल से रक्षाबंधन का त्यौहार देश के लोग मनाते आ रहे हैं. इस त्यौहार पर हमें अपने मन को ज्ञान, पवित्रता, शाति, प्रेम, खुशी, आनंद व शक्ति के सात रंगों से रंगना चाहिए.

इस अवसर पर महापौर ने शहरवासियों से आह्वान किया कि रक्षाबंधन पर्व पर अपने घरों में पौधारोपण करके संकल्प लें कि उसके पेड़ बनने तक हम उसकी देखभाल और अच्छे से ख्याल रखेंगे. पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति के लिए देश के प्रत्येक त्योहार पर हम सबको इस तरह के संकल्प लेने की जरूरत है. तभी पर्यावरण के संरक्षण के लिए चलाई जा रही मुहिम सफल हो पायेगी. इस अवसर पर  बहन निर्मला,  बहन ख़ुशी, वाई आर गुप्ता, एम एस राणा, कमलेश जैन, प्रमोद शर्मा, विजय बडोनी, विपिन पंत, उमा बृजपाल राणा, देवेंद्र प्रजापति, सुजीत यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.


Published: 02-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल