Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उत्तराखंड क्रांति दल : भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड क्रांति दल को विश्वास दिलाया कि इस प्रकरण पर निश्चित तौर पर जांच कराई जाएगी.

भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध
भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध

पूर्व में उत्तराखंड क्रांति दल पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार द्वारा सतर्कता मुख्यालय उत्तराखंड में भ्रष्टाचारी आईएएस ओमप्रकाश की संभावित संपत्तियों का विवरण उपलब्ध कराया गया था जिसमें संभवत जांच गतिमान होगी. दिनांक 29 -7 -2022 को उत्तराखंड क्रांति दल का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला जिसमें ओम प्रकाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जांच करने की मांग को दोहराया गया. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड क्रांति दल को विश्वास दिलाया कि इस प्रकरण पर निश्चित तौर पर जांच कराई जाएगी.

उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा मुख्यमंत्री को राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में क्षेत्रीय आरक्षण की मांग को भी दोहराया गया. मुख्यमंत्री ने हेलंग चारा पत्ती पर हुई घटना पर न्यायिक जांच के लिए भी और अवशासन दिया गया है. उत्तराखंड क्रांति दल मुख्यमंत्री की सकारात्मक पहल का समर्थन करता है किंतु यदि इस पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी एक सप्ताह के बाद उपरोक्त मामलों में आशा अनुरूप कार्रवाई न होने की दशा में कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है.

उत्तराखंड क्रांति दल को यह मैसेज समस्त अधिकारियों को देना है कि यदि उनके द्वारा भ्रष्टाचार कर संपत्ति अर्जित की गई तो उन्हें उत्तराखंड में नहीं रहने दिया जाएगा. भविष्य में ऐसे कार्यक्रम उक्रांद तय करने जा रहा है. उत्तराखंड में भर्ती घोटाला चरम पर है. उत्तराखंड क्रांति दल को विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि UKSSSC द्वारा चयनित समस्त एजेंसियां ही भर्ती घोटाला कराती हैं. वर्तमान में ऐसी एजेंसी जिसको कार्य आवंटन नहीं किया गया उसके द्वारा यह घोटाला उजागर करवाया गया है. इससे यह प्रतीत होता है कि तमाम एजेंसी जो भी परीक्षा के इंतजाम में लगाई जाती है वह भर्ती घोटाला करती रही हैं l इसका ही परिणाम है कि यह भर्ती घोटाला उजागर हुआ है.

यह साफ है कि यह एजेंसियां भर्ती घोटाले को अंजाम देती है. उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि उत्तराखंड सरकार तमाम परीक्षाएं आईआईटी रुड़की से कराए जाने हेतु व्यवस्था करें और इसमें सरकारी तंत्र को विकसित किया जाए. प्राइवेट एजेंसियों से निरंतर खतरा बना हुआ है. संभवत यह एजेंसियां आयोग के अध्यक्ष और सचिवालय के अधिकारियों के संपर्क में भी रहते हैं. इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए और जो भी बड़े अधिकारी इस कृत्य में सम्मिलित हैं उन्हें किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाना चाहिए. इनके द्वारा पैसों के दम पर अयोग्य लोगों को भर्ती किया जा रहा है. उत्तराखंड कांति दल युवा प्रकोष्ठ भविष्य में रोजगार में हुए घोटालों के विरोध में जबरदस्त आंदोलन करेगा. प्रेस वार्ता में वर्तमान केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती जी, वर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, रेखा मियां, जिला अध्यक्ष दीपक रावत, जिला अध्यक्ष पछवा दून गणेश काला, कार्यकारी जिलाध्यक्ष देहरादून किरन रावत कश्यप, अशोक नेगी ,आर शंखधर, जितेंदर ,वीरेंद्र आदि उपस्थित थे.

 


Published: 01-08-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल