Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पहाड़ के टैक्सी चालक : ओला, उबर के विरुद्ध

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कैब ओला उबर को उत्तराखंड प्रदेश से खदेड़ने के लिए आंदोलन के साथ-साथ न्यायालय की शरण ली जाएगी.

ओला, उबर के विरुद्ध
ओला, उबर के विरुद्ध

उत्तराखंड सरकार से प्रस्तावित ऑनलाइन कैब ओला उबर का उत्तराखंड प्रदेश में लाइसेंस निरस्त कर संचालन रोकने की मांग को लेकर उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ की बैठक आज दिनांक 31 जुलाई 2022 को आईएसबीटी परिसर ऋषिकेश में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कैब ओला उबर को उत्तराखंड प्रदेश से खदेड़ने के लिए आंदोलन के साथ-साथ न्यायालय की शरण ली जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकार ने ओला उबर को उत्तराखंड में लाइसेंस देकर स्थानीय टैक्सी मैक्सी संचालकों के हितों के साथ कुठाराघात किया है जिसके चलते पूर्व से आर्थिक मंदी झेल रहे टैक्सी मैक्सी संचालकों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है. बैठक में उक्त मामले को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने से पूर्व क्षेत्रीय विधायक/ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी से कल दिनांक 1 अगस्त 2022 को उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के तत्वावधान में गुहार लगाने की सहमति बनी.

बैठक में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, सचिव बिजेंद्र कंडारी, सह सचिव रमेश सिंह रावत, जौली ग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी चालक व मालिक समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, टाटा सुमो जीप कमांडर एसोसिएशन ऋषिकेश के सचिव राधेश्याम व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश कोठियाल, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डग, सचिव ललित सक्सेना, सह सचिव सोमेंद्र बासु, नीलकंठ टाटा सुमो जीप कमांडर कल्याण समिति अध्यक्ष सोनू डंगवाल, टूरिस्ट टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन लक्ष्मण झूला के अध्यक्ष राजेश कंडारी, इनोवा टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के सचिव नवीन सेमवाल, दून थ्रीव्हीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा आदि प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया.


Published: 31-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल