Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गोपेश्वर महादेव मंदिर में : शिव विवाह महा महोत्सव

वृंदावन घाम में श्रावण मास के पावन अवसर पर प्रसिद्ध गोपीश्वर महादेव मंदिर में दिव्य शिव महापुराण अंतर्गत प्रथम बार शिव विवाह महा महोत्सव का आयोजन 2 से 4 अगस्त के बीच किया जा रहा है.

शिव विवाह महा महोत्सव
शिव विवाह महा महोत्सव

वृंदावन घाम में श्रावण मास के पावन अवसर पर प्रसिद्ध गोपीश्वर महादेव मंदिर में दिव्य शिव महापुराण अंतर्गत प्रथम बार शिव विवाह महा महोत्सव का आयोजन 2 से 4 अगस्त के बीच किया जा रहा है.
गोपेश्वर महादेव मंदिर के सेवायत अधिकारी राहुल गोस्वामी कान्हा के सानिध्य में आयोजित इस महा महोत्सव में कथा व्यास पंडित श्री कृष्ण चन्द्र शास्त्री ठाकुर जी के कृपापात्र पंडित उमेश चन्द्र शास्त्री श्रद्धालुओं से सत्संग करेंगे. दिल्ली निवासी मीनू खनेजा और संगीता अग्रवाल इस महा महोत्सव की आयोजक हैं.

सेवायत अधिकारी राहुल गोस्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्व में शिव का यह अकेला ऐसा मंदिर है जहाँ सायं शिवलिंग का श्रृंगार गोपी रूप में किया जाता है. यह रूप शंकर ने कृष्ण के महारास के दर्शन के लिए धारण किया था जिसमे किसी पुरुष का प्रवेश वर्जित था. लोक गीतों और कथाओं में नर से बन गए नारि त्रिपुरारी का उल्लेख सदियों से होता आया है. उन्होंने बताया कि तीनों दिन कार्यक्रम सायं 4 बजे से 8 बजे तक किया जायेगा. कार्यक्रम के उपरान्त प्रसाद की व्यवस्था भी है.


Published: 31-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल