Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आयुष विभाग सेवा भाव से कर रहा : कांवड़ियों व आमजन की सेवा

श्री दुख:भंजन महादेव मन्दिर कुरुक्षेत्र में जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा. सुदेश जटियान के मार्गदर्शन में कांवड़ शिविर के लिए विशाल नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है.

कांवड़ियों व आमजन की सेवा
कांवड़ियों व आमजन की सेवा

आयुष विभाग कुरुक्षेत्र द्वारा श्री शिव शक्ति सेवा मंडल ( पंजि.) मुख्यालय श्री दुख:भंजन महादेव मन्दिर कुरुक्षेत्र में जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा. सुदेश जटियान के मार्गदर्शन में कांवड़ शिविर के लिए विशाल नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है. चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा. कोमल सैनी द्वारा रोगियों की जांच की जा रही है तथा श्रीमती सरिता सैनी नि:शुल्क औषधियां वितरित कर रही है.

शिविर में विभिन्न रोगों का आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से अब तक सैंकड़ों रोगियों का उपचार किया जा चुका है तथा रोगियों को नि:शुल्क औषधियां भी वितरित की जा रही है. दूर दराज के क्षेत्रों से आ रहे कांवड़िए भारी संख्या में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठा रहे हैं. आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा. कोमल सैनी ने बताया कि इस शिविर में आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से विभिन्न रोगों का उपचार किया जा रहा है. डा. कोमल सैनी ने बताया की विशेष तौर पर कांवड़ियों के पैरों में छाले व घाव की अवस्था को देखते हुए मल्हम पट्टी की व्यवस्था सुबह से लेकर देर रात्रि तक की जा रही है. आज शिवर के आठवें दिन भी काफी संख्या में कांवडियों के अलावा आमजन ने भी आयुष विभाग द्वारा लगाए गए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया.


Published: 23-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल