Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

टेंपो चालकों ने अपने वाहन सड़क से हटाए : विरोध में हड़ताल

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने ऋषिकेश में ब्रह्मानंद मोड़ से चंद्रभागा पुल तक सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस वजह से टेंपो और ई रिक्शा चालक नाराज हो गए हैं. चालकों ने आरोप लगाया कि कावड़ यात्रा के दौरान उनके व्यवसाय को ठप करने का प्रयास प्रशासन कर रहा है जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.

विरोध में हड़ताल
विरोध में हड़ताल

ऋषिकेश में चंद्रभागा पुल से ब्रह्मानंद मोड़ तक जीरो जोन घोषित किए जाने से शहर के टेंपो और ई रिक्शा चालक नाराज हो गए हैं. उन्होंने टिहरी पुलिस प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए अपने अपने वाहन सड़क से हटा लिए हैं. अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकाल हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है.

आपको बता दें कि पंचक खत्म होने के बाद कांवड़ियों की संख्या एकाएक लाखों में पहुंच गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने ऋषिकेश में ब्रह्मानंद मोड़ से चंद्रभागा पुल तक सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस वजह से टेंपो और ई रिक्शा चालक नाराज हो गए हैं. चालकों ने आरोप लगाया कि कावड़ यात्रा के दौरान उनके व्यवसाय को ठप करने का प्रयास प्रशासन कर रहा है जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले कई बैठकों में जो निर्णय लिए गए प्रशासन उनका खुद उल्लंघन कर रहा है.

नरेंद्रनगर के सीओ रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर बदलाव किए जाने के निर्णय बैठकों में लिए गए थे जिन पर अब अमल करने का समय आया है. कांवड़ियों की भीड़ बहुत अधिक है. इसलिए सहयोग मांगते हुए ब्रह्मानंद मोड़ से चंद्रभागा तक जीरो जोन बना दिया गया है. इसमें नाराज होने वाली बात नहीं होनी चाहिए. चालकों को कांवड़ यात्रा में अपना सहयोग देना चाहिए. वहीं टेंपो चालकों की हड़ताल से लोकल सवारी और कांवड़िए परेशान हो रहे हैं.


Published: 22-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल