Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कैबिनेट मंत्री ने किया : वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

सावन मास में माता-पिता, गुरुजनों की सेवा का बड़ा महत्व है. इस पवित्र मास में दूर दराज से लोग कांवड़ में अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाते हैं.

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

ऋषिकेश में पवित्र सावन मास की शुरुआत होने पर कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया. मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को पुष्पगुच्छ देकर डा. अग्रवाल ने सावन मास की बधाई भी दी.

बुधवार को ग्राम सभा छिद्दरवाला स्थित दशमेश गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सावन मास में माता-पिता, गुरुजनों की सेवा का बड़ा महत्व है. इस पवित्र मास में दूर दराज से लोग कांवड़ में अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाते हैं. मेरे विधानसभा का हर एक वरिष्ठ नागरिक मेरा अभिभावक है. इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किये.

इस मौके पर डा. अग्रवाल जी ने ग्रामसभा छिद्दरवाला के वरिष्ठ नागरिक भोला सिंह रावत, नवरत्न सिंह चौहान, सुंदर दत्त व्यास, भगवान सिंह बगियाल, कांति प्रसाद वर्मा, बगीचा सिंह, ग्रामसभा साहबनगर के तपेंद्र सिंह रावत, ज्ञान सिंह कश्यप, मायाराम पैंयूली, ग्रामसभा जोगीवाला माफी के भरत सिंह नेगी, भरत सिंह भंडारी, इंद्र सिंह पंवार, बिहारी लाल उनियाल, लक्ष्मी चंद, ग्रामसभा चकजोगीवाला के प्यार सिंह बिष्ट, उत्तम सिंह जेठूडी, फतेह सिंह कैंतुरा, शांति प्रसाद जोशी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.


Published: 21-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल