Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

समाजसेवी व्यापारी : भगतजी

भगतजी गरीब परिवारों के कई बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए उनकी मदद भी कर रहे है जो एक नजीर बन रही हैं. नशामुक्त समाज पर खासा जोर रहता है. जल, पर्यावरण, कृषि, शिक्षा और विलुप्त हो रही प्रजातियों के संरक्षण को लेकर समाज में जनजागरण अभियान चला रहे हैं.

भगतजी
भगतजी

एक मशहूर गीत ‘अपने लिए जिए तो क्या जिए, तू जी ए दिल जमाने के लिए’ जानेमाने मिष्ठान व्यापारी और समाजसेवी देवेंद्र भगत जी पर फिट बैठता है. वह गरीब और असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए निरंतर कार्य कर रहे है. जरूरतमंद बच्चों को कापी, कलम और पेंसिल तक के लिए मदद करते हैं. इतना ही नहीं जल संरक्षण, पर्यावरण, कृषि, शिक्षा और विलुप्त हो रही प्रजातियों के संरक्षण को लेकर समाज में जनजागरण अभियान चला रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के रहने वाले देवेंद्र आर्य जो भगत जी बालुशाई मिष्ठान के नाम से दुनिया में प्रसिद्ध है. समाज में गरीब और असहाय लोगो की मदद कई सालों से करने का काम रहे हैं. गरीब परिवारों के कई बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए उनकी मदद भी कर रहे हैं जो एक नजीर बन रही है.

जनसेवा के कार्य में कई लोगों को जोड़ने के लिए उन्होंने समाज में काम कर रहे व्यक्तियों से समन्वय स्थापित किया है जो सामाजिक सरोकार की एक मिसाल है. उनका नशामुक्त समाज पर खासा जोर रहता है. वह युवाओं को नशों से दूर रहकर समाज सेवी कार्यों में हिस्सा लेने की प्रेरणा देते है. उनका कहना है कि लोकतंत्र में मतदान का महत्व सबसे ज्यादा है. मतदान के जरिए क्षेत्र, समाज और देश के विकास के लिए युवाओं को भागीदार होना होगा. उसमे नशा आड़े आता है. भगत जी का मानना है जीवन एक बार मिला है जिसमें असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए और युवाओं को मसीहा बनकर लोगों की बढ़ चढ़कर मदद करने के लिए आगे आना चाहिए.


Published: 21-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल