Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

भाजपा के विकल्प के लिए : रणनीति बनाएगी यू के डी

उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक विकासनगर देहरादून में सुरेंद्र कुकरेती निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष के निवास स्थान पर संपन्न हुई. बैठक में मुख्य चर्चा वर्तमान संगठनात्मक ढांचे पर की गई और भविष्य में संगठनात्मक रूप से दल को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया.

रणनीति बनाएगी यू के डी
रणनीति बनाएगी यू के डी

उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक विकासनगर देहरादून में सुरेंद्र कुकरेती निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष के निवास स्थान पर संपन्न हुई. बैठक में मुख्य चर्चा वर्तमान संगठनात्मक ढांचे पर की गई और भविष्य में संगठनात्मक रूप से दल को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया. संगठन को मजबूत बनाकर भाजपा का विकल्प कैसे तैयार हो के लिए रणनीति बनाई जाएगी जिसके लिए पुनः बैठक देहरादून में की जाएगी.

यू के डी की केन्द्रीय महिला अध्यक्ष प्रमिला रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों की हर तरह से सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा से पहाड़ी जिलों के लोग हताश हैं. मुख्य रूप से कोई भी योजना सकारात्मक रूप और धरातल पर नहीं उतर पाई है. सरकार बार-बार उत्तराखंड की संस्कृति और यहां के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिस कारण यहां के युवाओं में हताशा होना लाजमी है. उत्तराखंड क्रांति दल आने वाले समय में महा सितंबर से संपूर्ण उत्तराखंड के लिए परिवर्तन यात्रा निकालेगा जिसमें युवाओं को लामबंद करके योजनाएं धरातल पर उतारने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा और उत्तराखंड के युवाओं को उत्तराखंड क्रांति दल में जोड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा.

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, दल के पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ी, दल के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, केंद्रीय उपाध्यक्ष शैलेश गुलेरी एवं देवेंद्र कंडवाल, केंद्रीय महामंत्री निवर्तमान जय प्रकाश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष देहरादून पछवा श्री गणेश काला, नगर अध्यक्ष विकासनगर जागृत सेमवाल आदि उपस्थित थे.

 


Published: 17-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल