Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नीलकंठ यात्रा : पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग सतर्क

यात्रा को सफल और सुगम बनाने हेतु लगातार अधिकारियों द्वारा बैठकर की जा रही हैं. ए0डी0जी लॉ एण्ड ऑडर वी0 मुरगेशन नीलकंठ कांवड़ मेले का जायजा लेने पैदल मार्ग से होते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुँचे.

पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग सतर्क
पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग सतर्क

केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नीलकंठ यात्रा पर आतंकी खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग काफी सतर्क दिख रहा है. यात्रा को सफल और सुगम बनाने हेतु लगातार अधिकारियों द्वारा बैठकर की जा रही हैं. बता दें कि आज ए0डी0जी लॉ एण्ड ऑडर वी0 मुरगेशन नीलकंठ कांवड़ मेले का जायजा लेने पैदल मार्ग से होते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुँचे.

सर्वप्रथम एडीजी द्वारा पशुलोक बैराज का निरीक्षण कर, बैराज बायपास तिराहा, मोनी बाबा चौराहे, मोनी बाबा आश्रम, थांदला पानी, पुड़रासू से पैदल चलकर ढलान वाले रास्ते पर बनी बैरिकेडिंग का निरीक्षण करते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे जहां एडीजी द्वारा श्री नीलकंठ महादेव की पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने मंदिर परिसर में लगे पुलिस सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करते हुए अच्छी लग्न व सहनशीलता से ड्यूटी करने करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही समस्त अधिकारी/कर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वांइटों की जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन शांति पूर्वक तरीके से करने हेतु बताया गया जिससे कि नीलकंठ यात्रा पर आये शिव भक्त आसानी से अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सके. तत्पश्चात महोदय द्वारा *पीपलकोटी, घट्टू घाट, रत्तापानी, फूलचट्टी एवं गरुड़ चट्टी का निरीक्षण करते हुए उक्त स्थानों पर लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.


Published: 17-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल