Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रेरणा वृद्धाश्रम : साहित्यकारों का सम्मान

साहित्यकारों को सम्मानित करना प्रशंसनीय कार्य है. इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में साहित्य के प्रति चेतना जागृत होती है.

साहित्यकारों का  सम्मान
साहित्यकारों का सम्मान

कुरुक्षेत्र के प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रज्ञा साहित्यिक मंच रोहतक एवं प्रेरणा संस्था कुरुक्षेत्र द्वारा रामस्वरूप ऑडिटोरियम में साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. संजीव शर्मा पहुंचे. समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा. लालचंद गुप्त मंगल ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि विद्वान वरिष्ठ साहित्यकार डा. हिम्मत सिंह सिन्हा, प्रज्ञा साहित्यिक मंच के अध्यक्ष डा. मधु कांत बंसल, दिल्ली से वरिष्ठ साहित्यकार डा. संजीव कुमार, प्रेरणा के संस्थापक अध्यक्ष जय भगवान सिंगला, प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेणु खुंगर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

मुख्य अतिथि डा. संजीव शर्मा ने प्रेरणा एवं प्रज्ञा साहित्यिक मंच को बधाई देते हुए कहा कि साहित्यकारों को सम्मानित करना प्रशंसनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में साहित्य के प्रति चेतना जागृत होती है. प्रज्ञा साहित्यिक मंच के अध्यक्ष डा. मधु कांत ने इस अवसर पर कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है. हमें सामाजिक दायरे में रहकर समाज व देश के कल्याण के लिए साहित्य सृजन करना चाहिए. इस अवसर पर जय भगवान सिंगला ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि साहित्यकारों का सम्मान एक पुनीत कार्य है.

इस अवसर पर अध्यक्षीय टिप्पणी में डा. लाल गुप्त मंगल ने कहा कि हमें साहित्य के सृजन से पूर्व पढ़ना चाहिए. साहित्य रूपी समुद्र में गोता लगाने वाला ही साहित्यकार बनता है और भवसागर से पार होता है. उन्होंने कहा कि स्थितप्रज्ञ होकर स्वाध्याय करना चाहिए. इस अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व निदेशक डा. विजय दत्त शर्मा, हरियाणा पंजाबी अकादमी के पूर्व निदेशक सी. आर. मोदगिल, लेखक एवं साहित्यकार रतन चंद सरदाना, संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा. भीम सिंह, संस्कृत विद्वान डा. चितरंजन दयाल सिंह कौशल, डा. संजीव कुमारी , मेहर चंद धीमान, डा. रविंद्र गाशो, प्रोफेसर रोहतास गुप्ता, पलविंदर खैरा, प्रवीण शर्मा, डा. राजेश चौहान, नितिन माथुर, डा. अतुल यादव, विनोद कुमार पांचोली, डा. ब्रजेश कठिल, डा. डी.के. चतुर्वेदी, डा. श्याम चूड़ामणि, डा. बृज शर्मा, डा. अशोक कुमार, डा. केवल कृष्ण, धर्मवीर सिंह, कृष्ण मिश्र, डा. ममता सूद, डा. राधा अग्रवाल, गायत्री कौशल, अनुपमा सैनी, रोशन सिंह, कमलेश, प्रीतिका जाखड़, डा. सूची स्मिता, डा. मीनाक्षी कौशिक, डा. उषा लाल, कविता रोहिल्ला, डा. कमलेश संधू, डा. उमेश, राखी चूड़ामणि, सुबे सिंह को सुजान साहित्य लेखन के लिए साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, आशा सिंगला, फिल्म कार केशव मेहता, हरिकेश पपोसा इत्यादि भी मौजूद रहे.


Published: 17-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल